मक्खन का ख़त बिल गेट्स के नाम…खुशदीप

मक्खन घर नया कंप्यूटर खरीद कर लाया…गुल्ली और मक्खनी भी बहुत खुश…लेकिन मक्खन मैकेनिक आदमी…हर चीज़ में उंगली करने की आदत…पहले कंप्यूटर को अच्छी तरह देखा…कुछ बातें समझ नहीं आईं…मक्खन ठहरा मक्खन…कंप्यूटर संबंधी अपनी शंकाओं का निवारण करने के लिए उस स्टोर पर जाने की जेहमत नहीं उठाई, जहां से कंप्यूटर खरीदा था…न ही कंप्यूटर  कंपनी के सर्विस सेंटर से संपर्क किया…यही सोचा कि कंप्यूटर वाली कंपनी में बिल गेट्स से बड़ा कौन हैं…इसलिेए तड़ाक से बिल गेट्स को ही ख़त लिख डाला…क्या लिखा, पेश-ए-खिदमत है…

मक्खन का ख़त बिल गेट्स के नाम

प्रिय श्रीमान् बिल गेट्स,

(संदर्भ…नये कंप्यूटर के साथ समस्या)



मैंने घर के लिए कंप्यूटर खरीदा है…उसी से संबंधित समस्याओं की तरफ़ आपका ध्यान दिलाना चाहता हूं…


1.कंप्यूटर पर ‘Start’ का बटन तो है ‘Stop‘ का नहीं हैं…कृपया इस ओर ध्यान दीजिए…


2.एक संदेह का निवारण करना चाहता हूं…क्या सिस्टम में ‘re-scooter’ उपलब्ध है, इसमें सिर्फ़
‘re-cycle’ दिख रहा है…जबकि घर पर मेरे पास स्कूटर है…


3. कंप्यूटर पर ‘Find’ का बटन है, लेकिन सही ढंग से काम नहीं कर रहा है…मेरी पत्नी ने दरवाज़े की चाबी खो दी…हमने ‘Find’ से लाख चाबी ढ़ूंढने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली…कृपया आगे से ऐसी समस्या न आए, इसे सुनिश्चित कराएं…


4. मेरे बेटे ने ‘Microsoft word’ सीख लिया है, अब वो ‘Microsoft sentence’ सीखना चाहता है, आप वो प्रावधान कब तक करेंगे…


5. मैंने कंप्यूटर, CPU, माउस और कीबोर्ड खरीदा है, लेकिन सिस्टम पर सिर्फ एक आइकन दिखता है ‘My Computer’…बाकी की चीज़ें आप कब उपलब्ध कराएंगे…


6. ये आश्चर्यजनक है कि विंडोज़ कहती है ‘MY Pictures’, लेकिन वहां एक भी मेरी फोटो नहीं है…तो बताएं, आप कब मेरी फोटो उसमें डालेंगे…


7. सिस्टम में ‘MICROSOFT OFFICE’ तो है लेकिन ‘MICROSOFT HOME’ क्यों नहीं…जबकि मैं घर पर ही पीसी का इस्तेमाल करता हूं…


8. आपने ‘My Recent Documents’ उपलब्ध कराया है लेकिन ‘My Past Documents’ कब दिलवाएंगे…


9. आपने ‘My Network Places’ बता रखा है लेकिन कृपया करके ‘My Secret Places’ कभी मत बताइएगा…मैं नहीं चाहता कि मेरी पत्नी को पता चले कि मैं आफ़िस के बाद कहां-कहां जाता हूं…


भवदीय

मक्खन

(NB…बिल गेट्स से एक निजी प्रश्न…सर, आप का नाम Gates है, फिर आप WINDOWS क्यों बेचते हैं…)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x