भावुक कर देगा वसीम अकरम की बेटी का ये क्यूट वीडियो



कोरोना ट्रैवल बंदिशों की वजह से 10 महीने बाद बेटी और
पत्नी से ऑस्ट्रेलिया में मिले पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बोलर

 

Source: Shaniera Akram Instagram


नई दिल्ली (5 सितंबर)।

पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बोलर वसीम अकरम ने अपने सोशल
मीडिया हैंडल्स पर भावुक करने वाला वीडियो अपलोड किया है. दरअसल, वो
10 महीने बाद अपनी पत्नी शनाएरा अकरम और बेटी आइला अकरम से
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में मिले.

वसीम अकरम ने ट्विटर पर बेटी के साथ मिलने के
लम्हों का वीडियो क्लिप अपलोड किया. ट्विटर यूजर्स इस वीडियो को बहुत क्यूट बता
रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि आइला कैसे पिता से मिलने
के लिए डोर की ओर भागती है. वो दोनों हाथ खोलकर पिता की बाहों में कूद कर चढ़ जाती
है और कस कर पकड़ लेती है.

Finally seeing my daughter after 10 months apart! Thank you @iamshaniera for raising such a beautiful little princess while we have been apart #HappyDays #Australia pic.twitter.com/EbyCTOKzZp

— Wasim Akram (@wasimakramlive) September 4, 2021

वसीम अकरम को कहते सुना जाता है कि वो बेटी को कितना मिस
कर रहे थे.

पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- आखिरकार दस महीने बाद बेटी को
देख रहा हूं, शुक्रिया
@iamshaniera  इतनी ख़ूबसूरत छोटी
शहज़ादी की देखरेख के लिए जब हम एक दूसरे से जुदा थे.

वसीम अकरम की पत्नी शनाएरा ने रीट्वीट में कहा- ‘माशाअल्लाह’

शनाएरा ऑस्ट्रेलियाई मूल की हैं और पाकिस्तान में सोशल
वर्क करती हैं. लेकिन कोरोनावायरस की ट्रैवलिंग पाबंदियों की वजह से पिछले
11 महीने से बेटी आइला के साथ मेलबर्न में ही रूकी हुई
थीं.

इस हफ्ते के शुरू में शनाएरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट
में लिखा था कि वो पति वसीम अकरम से मिलने के लिए दिन गिन रही हैं. इसमें शनाएरा
ने लिखा,
दो दिन और बाक़ी हैं और फिर हम एक साथ होंगे.

पिछले 10 महीने से वसीम अकरम पाकिस्तान में थे और अब वो
मेलबर्न जाकर पत्नी-बेटी से मिल पाए.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)