तक धिना धिन ता उम उम,
तक धिना धिन ता उम उम…
हा थक धिना धिना
मार लपड़
फाड़ छप्पड़
छात करें
नस में बात कोई
हाथ है लात करे…
अपुन कोई ना
अब हेल्थ लगे ला
अरे नाच मगन
काट मदन
रोज़ है ख़ाना…
भारत माता की,
भारत माता की,
तुम जय बोलो, जय
भारत माता की जय…
सोने की चि़ड़िया
डेंगू, मलेरिया
गुड़ भी है, गोबर भी
फुल भी है वो
पर भी भारत माता की जय…
तक धिना धिना
हम होव सरकारी
हथियार प्यारे
भी करिया बाज़
ऐतराज़ गया भाड़ प्यारे
अरे फिर ना कहना.
अरे पीछे ही रहना…
कसम ये खाई है
शहर शंघाई
तूने कही भूल वही
धिन ताना नाना…
भारत माता की,
भारत माता की,
तुम जय बोलो, जय
भारत माता की जय…
सोने की चि़ड़िया
डेंगू, मलेरिया
गुड़ भी है, गोबर भी
फुल भी है वो
पर भी भारत माता की जय…
भारत माता की,
भारत माता की,
तुम जय बोलो, जय
भारत माता की जय …
अक्सर देश में नेता विकास का हवाला देते हुए कभी मुंबई तो कभी किसी और शहर को शंघाई बनाने के दावे करते हैं…लेकिन शंघाई नाम की आने वाली दिबाकर बनर्जी की फिल्म के गीत ‘भारत माता की जय…’ पर बवाल मच गया है…यूट्यूब पर इसके वीडियो जारी होने के बाद इस गीत के गायक विशाल ददलानी को धमकियां मिल रही हैं…आप भी सुनिए ये पूरा गीत…
‘सोने की चिडि़या, डेंगू मलेरिया, गुड़ भी है, गोबर भी… भारत माता की जय’ ये बोल हैं इमरान हाशमी और अभय देओल की आने वाली फिल्म ‘शंघाई’ के गीत ‘भारत माता की जय….’ के…इस गीत को खुद फिल्म के डायरेक्टर ‘लव, सेक्स, धोखा’ फेम दिबाकर बनर्जी ने लिखा है और गाया है विशाल ददलानी ने…
अपने ‘कंट्रोवर्शल’ लिरिक्स की वजह से यह गीत यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हो रहा है…करीब एक हफ्ते पहले अपलोड किए गए इस गीत को 65 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं…हालांकि इसमें देश की कुछ ज्यादा ही दयनीय तस्वीर पेश की गई है, लेकिन वह कड़वा सच जैसा है…
बेशक, ‘कंट्रोवर्शल’ लिरिक्स ने इस गीत को पॉपुलैरिटी तो दिला दी, लेकिन अब उसके ‘साइड इफेक्ट’ भी सामने आ गए हैं…पिछले दिनों टीम अन्ना के मेंबर प्रशांत भूषण को पीट चुके भगत सिंह क्रांति सेना के तेजिंदर सिंह बग्गा ने विशाल को ट्वीट करके खुली वार्निंग दी है कि डायरेक्टर इस गाने से ‘कंट्रोवर्शल’ वर्ड्स हटा लें, वरना वे उनसे ‘प्रशांत भूषण स्टाइल’ में निपटेंगे…यहीं नहीं, फिल्म को देशभर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा…
यही नहीं, बग्गा विशाल पर भी पैसों की खातिर भारत माता का अपमान करने का इल्जाम लगा रहा है…यहां तक कि ददलानी की मां को भी उसने घसीट लिया है…उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह गीत कुछ इस तरह होना चाहिए, ‘विशाल की मम्मी पीलिया और एड्स की मरीज है…बोलो विशाल की मम्मी की जय’…
ऐसे में, विशाल भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बग्गा को ‘समझा’ दिया…विशाल ने ट्वीट किया, ‘मिस्टर बग्गा मुझे धमकी देने की बजाय इस गाने को ध्यान से सुनो…देशभक्ति की आड़ में गुंडागर्दी नहीं चलेगी…और रही बात मां की तो वह आपकी भी होगी’…
(नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के इनपुट के साथ )
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025