आज महफूज़ मियां पर मज़ेदार पोस्ट लिखने का मूड था…मकसद यही था कि गेयर बदल कर फिर स्लॉग ओवरिया माहौल बनाऊं…लेकिन इसे आज टाल दिया…दरअसल पिछले दो महीने से मैं एक चीज़ महसूस कर रहा हूं…शायद आपको भी हुई हो…लगता है ब्लॉगवुड किसी बुरी नज़र के साये में है…हो सकता है ये महज़ मेरा वहम हो…
इस बुरे दौर की शुरुआत महाराष्ट्र के दौरे पर पाबला जी की मारूति वैन के जल कर ख़ाक होने से हुई…फिर महफूज़ पर गोली चली…ये इत्तेफ़ाक है या कुछ और, लेकिन पाबला जी को इन दोनों घटनाओं का पहले ही आभास हो गया था…इसी दौरान मिथिलेश दुबे के डेंगू से ग्रस्त रहने की खबर भी अरविंद मिश्रा जी ने अपनी एक पोस्ट के माध्यम से दी…ऊपर वाले का शुक्र है कि महफूज़ और मिथिलेश दोनों तेज़ी से स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और जल्दी ही चंगे होकर पोस्ट लिखेंगे…
इन दो महीनों में अगर सबसे ज़्यादा किसी को भुगतना पड़ा है तो वो पाबला जी ही हैं…महाराष्ट्र के हादसे से अभी उभरे भी नहीं थे कि बेटे का भिलाई में बाइक से एक्सीडेंट हो गया…बेटा हॉस्पिटल में है कि पाबला जी की माता जी को ब्रेन हैमरेज हो गया…ये पोस्ट लिखी ही थी कि दिनेश राय द्विवेदी सर की पोस्ट से पता चला कि पाबला जी की माता जी हरभजन कौर जी का १८ नवंबर की अपराह्नन स्वर्गवास हो गया…ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे… पाबला जी बड़े जीवट के साथ इस मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं…ईश्वर से प्रार्थना है कि बेटे को शीघ्र स्वस्थ करे…पाबला जी से जब भी फोन पर बात करता हूं, गजब का धैर्य उनमें दिखाई देता है…वाहे गुरू ऐसा ही हौसला बनाए रखने की आगे भी पाबला जी को शक्ति देता रहे…
इधर दिल्ली में राजीव कुमार तनेजा भाई की माताजी का हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा है…राजीव भाई और संजू भाभी पूरे जी-जान से माताजी की सेवा में जुटे हुए हैं…ऐसे बेटे-बहू हर मां-बाप को मिलें…इसके अलावा पिछले दिनों ही अलबेला खत्री जी को भी गुड़गांव आकर अपने भ्राताश्री के हार्ट की सर्जरी करानी पड़ी…आशा है अलबेला जी के भाई अब पूरी तरह स्वस्थ होंगे…उधर, कनाडा में अदा जी के बाबा जी को भी अचानक तबीयत खराब होने के चलते आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा…ऊपर वाले से यही दुआ है कि बाबा जी को शीघ्र स्वस्थ करे और अदा जी के परिवार को इस कठिन वक्त में संबल दे…
कल दीपक मशाल ने गज़ल के शहंशाह महावीर शर्मा जी के लंदन में देहावसान की ख़बर दी…महावीर जी जैसे मनीषी को पूरे ब्लॉगवुड की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि…मेरे सिर से पापा का साया ठीक दीवाली वाले दिन उठ गया…नौ दिन बाद 14 नवंबर को डॉ टी एस दराल को इसी स्थिति का सामना करना पड़ा और दुनिया को खुशियां बांटने वाले सीनियर दराल सर ने दुनिया से विदाई ली…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025