बुश और ओबामा के बीच टॉप सीक्रेट बातचीत…खुशदीप

क्या आप जानते हैं कि जनवरी 2009 में जब बराक ओबामा ने अमेरिका के राष्ट्रपति की गद्दी संभाली थी और जॉर्ज बुश ने व्हाईट हाउस से विदा ली थी तो ओबामा और बुश के बीच क्या सीक्रेट बातचीत हुई थी…इस बातचीत के दौरान दोनों की पत्नियां मिशेल ओबामा और लॉरा बुश भी गवाह थीं…बुश ने ओबामा को क्या गुप्त मंत्र दिए थे…चलते चलते लॉरा की मिशेल के लिए क्या सीख थी…बुश ने हेलिकॉप्टर के पायलट को बीच में कहां रुकने के आदेश दिए थे…ये सब बातें जानकर आप चौंक उठेंगे…ओबामा, बुश, मिशेल, लॉरा ने उस वक्त सीक्रेट लैंग्वेज का इस्तेमाल किया था…

जानना चाहते हैं ये सारी बातें…जानना क्या चाहते हैं, खुद अपनी आंखों से ही देखिए ये टॉप सीक्रेट वीडियो…ये ज़रूर बताइएगा, ये कौन सी भाषा में बात कर रहे हैं…
———————————————