बुल्ले शाह ये कहता,
पर प्यार भरा दिल कभी ना तोड़ो,
जिस दिल में दिलबर रहता…
बचपन में जब भी ये गाना सुनता था तो सोचा करता था कि ये बुल्ले शाह कौन हैं…जो मंदिर-मस्जिद को तोड़ने की बात करते हैं….बॉबी फिल्म के लिए ये गाना इंद्रजीत सिंह तुलसी ने प्रेमिका का दिल टूटने की सिचुएशन के लिए लिखा था…लेकिन बुल्ले शाह ने हक़ीक़त में जो कहा था, उसका कैनवास बहुत बड़ा है…उनके मुताबिक….
मस्जिद ढा दे, मंदिर ढा दे,
ढा दे जो कुज दिसदा,
पर किसे दा दिल ना ढावीं,
रब दिल्लां विच वसदा…
(अर्थात…मस्जिद गिरा दो, मंदिर गिरा दो, जो कुछ भी दिखता है उसे गिरा दो, पर उस दिल को कभी मत चोट पहुंचाना, जिस दिल में रब बसता है)
दिल में बसने वाले इस रब का अर्थ बहुत व्यापक है…चाहो तो इसे अल्लाह मान लो…चाहो तो इसे ईश्वर मान लो…लेकिन मैं इस रब को भरोसा मानता हूं…भरोसा जो एक इनसान का दूसरे इनसान पर होता है…प्यार भी इसी भरोसे का दूसरा नाम है…भरोसा सिर्फ स्त्री-पुरूष के आत्मीय संबंधों तक ही सीमित नहीं किया जा सकता…भरोसा दूसरे रिश्तों में भी होता है…दोस्ती में भी होता है…गुरु-शिष्य में भी होता है…मालिक-नौकर में भी होता है…
आप ये मानकर चलते हैं कि जिसे आप भरोसे लायक मानते हैं, वो हमेशा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा…लेकिन वही शख्स जब आपके भरोसे को तोड़ता है तो कलेजे को सबसे ज़्यादा चोट पहुंचती है…जिन पर आप भरोसा नहीं करते, वो कैसा भी सितम ढाएं, आप दिल पर नहीं लगाते…मगर जिसे बरसों से आप अपना समझ रहे हों, वो अंदर से कुछ और निकले, ये हक़ीक़त आपके दिल को नश्तर की तरह चीर देती है…
![]() |
बुल्ले शाह |
बुल्ले शाह इसी भरोसे को रब बताते हुए सबसे ऊपर होने की बात करते हैं…उसे किसी भी कीमत पर न टूटने की दुहाई देते हैं…दूसरे के जज़्बातों की कद्र करने की सीख देते हैं…लेकिन हम कई बार खुद को इतना ऊंचा समझने लगते हैं कि दूसरों को हद में रहने की नसीहत देने लगते हैं…ये हद आखिर है क्या…क्या ऊपर वाले ने हमे जब दुनिया में भेजा था तो किसी हद में बांध कर भेजा था…पैसा, रूतबा, ओहदा सब छलावा है…इस दुनिया का दिया है, इस दुनिया में ही रह जाना है…सिर्फ इसके चलते अपनी हद को दूसरे इनसान से ऊपर मान लेना नादानी है…लेकिन इनसान ये सब जानते हुए भी अहंकार के घोड़े से नीचे नहीं उतरना चाहता…उतरता तभी है जब ऊपर वाला उसे पटक देता है…फिर उसे अपने किए बर्ताव का अहसास भी होता है तो बहुत देर हो चुकी होती है…
बुल्ला कि जाणां मैं कौन…
Related posts:
US में बाप-बेटी की हत्या, क्या भारतीयों से बढ़ रही नफ़रत?
कुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा को हीरोइन बनाने वाला डायरेक्टर गिरफ्तार, रेप का आरोप
क्रिकेटर मो. शमी की सगी बहन दिहाड़ी मजदूर, 187 रु हर दिन कमाई
बुढ़ापा हुआ पुराना, अब खुद की क्लासिक या डरावनी पेंटिंग देखें
Video: देखिए कब और कैसे होगी सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी?
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
bharosa hin to hai jo insaan ko jodta bhi hai aur todta bhi hai. bulleshah ka kathan bahut saarthak hai. shubhkaamnaayen.
खुशदीप जी , आपकी पोस्ट , हृदयम पर लगा रहा हूँ. धन्यवाद.
विजय
समाज में सब कोई एक दूसरे का विश्वास करें और उसे कायम रखें। यही तो बुल्लेशाह कहते थे।
यह बात आदमी समझ जाए तो इंसान न बन जाए बजाय इनसेन बनने के.
सन्देश उतर गया मन में.
बहुत सुंदर पोस्ट …
बाबा बुल्ले शाह का कलाम जो अपनी ज़िन्दगी में उतार ले उसका जीवन मंगल मय हो जाएगा…कभी आबिदा को सुनो जब वो बुल्ले शाह का कलाम "जे रब मिलदा नात्यां धोत्याँ…." बस आनद की लहरें उठने लगती हैं…
नीरज
बिल्कुल सटीक आकलन किया है।
विश्वासघात वही तो कर सकता है, जिस पर विश्वास होता है और विश्वास हमेशा अपनों पर करीबियों पर ही तो होता है।
प्रणाम
boht achi post, padh ke boht acha laga or ise apne jehan mei bhi uttar liya maine to
बेहतरीन पोस्ट….
बढिया सीख मिली…… कुछ समाधान भी मिला।
आभार…..
बहुत बढ़िया गीत/भजन है ।
अपनों से जब ठेस कोई लग जाती है
हिम्मत अपनी और भी बढ़ जाती है ।
यही ज़ज़्बा दिल में रखना चाहिए ।
शुक्र मनाये कि भरोसा पहली बार टूटता है तभी दर्द ज्यादा होता है , उसके बाद आदत हो जाती है …
सूखा घाव हरा होता है , सूखता रहता है …एक अंतहीन प्रक्रिया !
उपाधियों से भरे जीवन में आपका मूल ध्यान दिलाता यह गीत, जितनी बार सुनता हूँ, सोचता हूँ।
सुबह सुबह बुल्लेशाह …..
और यह मधुर संगीत ,
आनंद आ गया खुशदीप भाई !
आभार आपका !
किसी-किसी पोस्ट को पढकर देजा-वू क्यों होता है?