बुढ़ापे की रईसी…खुशदीप

सिर्फ पैसा ही आपको अमीर नहीं बनाता…

उम्र का बढ़ना भी आपको अमीर बनाता रहता है…

अब आप कहेंगे, वो कैसे भला…उम्र के साथ तो डॉक्टर का खर्च बढ़ता जाता है…ये तो ज़ेब हल्की करता है, फिर अमीर कैसे हो सकते हैं…

अब देखिए मैं आपको बताता हूं ये कैसे होता है…

उम्र बढ़ती है तो सिर के बालों पर चांदी छाने लगती है…
दांतों में भी चांदी-सोना लग जाता है…
ख़ून में शुगर का लेवल बढ़ जाता है…
किडनी में कीमती स्टोन इकट्ठे होने लगते है…
साथ ही आपको मिलने लगती है कभी न खत्म होने वाली गैस की सप्लाई…

स्लॉग चिंतन

बिना लिबास आए थे हम सब इस जहां में,
बस इक कफ़न की ख़ातिर इतना सफ़र करना पड़ा…