पाकिस्तान से बढ़ कर कौन…खुशदीप

पोस्ट का शीर्षक पढ़ कर आपको झटका ज़रूर लगा होगा…इससे पहले कि आप को चक्कर आने लगें और इस पोस्ट को यही इसके हाल पर छो़ड़कर दूसरी गली पकड़ लें…आपको बताता हूं कि माज़रा क्या है…पाकिस्तान की असली ताकत से आपको रू-ब-रू कराता हूं…पाकिस्तान है अब दुनिया की महाशक्ति…

अमेरिका और चीन ने डिफेंस टेक्नोलॉजी की फील्ड में बेशक बड़े तीर मार लिए हों, लेकिन पाकिस्तान की उपलब्धि के आगे दूर-दूर तक कहीं नहीं टिकते…पाकिस्तान ने ऐसा पपलू फिट कर लिया है कि उसे कल क्या होने वाला है, वो आज ही साफ़ साफ़ दिखाई देने लगता है…अरे नहीं बाबा नहीं, पाकिस्तान ने फिल्म मिस्टर इंडिया के इनविज़ीबल अनिल कपूर जैसा कोई तोड़ नहीं ढूंढा है, बल्कि बरसों के तज़ुर्बे से इस जुगाड़ का इंतज़ाम किया…चलिए अब आपको ज़्यादा घुमाता नहीं, नहीं तो आप समझने लगेंगे कि आज वाकई मेरा दिमाग घूम गया है…

आखिर पाकिस्तान को आने वाले कल की घटनाएं आज कैसे दिख सकती हैं…यक़ीन नहीं आ रहा न…ठहरिए, पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (पहले रेडियो पाकिस्तान) का प्रसारण सुनिए…

ख्वातीन और हज़रात, आपका पाकिस्तान ब्रॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन की इस मजलिस में हम तहे दिल से इस्तेकबाल करते हैं…सबसे पहले ख़बरें…


ख़बरों की शुरुआत हम कल होने वाले वनडे क्रिकेट मैच के नतीजे के साथ कर रहे हैं…

अब बताइए पाकिस्तान को छो़ड़ दुनिया में और कौन माई का लाल मैच का हू-ब-हू नतीजा मैच से एक दिन पहले बता सकता है…