ऑफिस में दो युवतियां बात कर रही थीं-
पहली- कल मेरी शाम शानदार गुज़री…तुम अपनी बताओ…
दूसरी- महाबकवास, मेरे पति ऑफिस से आए, तीन मिनट में डिनर निपटाया…अगले दो मिनट में खर्राटे मारने लगे…तुम्हारे साथ क्या हुआ…
पहली- अद्भुत, मेरे पति ऑफिस से आए…और मुझे रोमांटिक डिनर पर ले गए…डिनर के बाद एक घंटा सड़क पर टहलते रहे…जब घर वापस आए तो पति महोदय ने घर भर में मोमबत्तियां जलाईं…फिर हम एक घंटे तक बात करते रहे…ये सब किसी परिकथा से कम नहीं था…
जब ये दो युवतियां बात कर रही थीं, ठीक उसी वक्त दूसरे ऑफिस में दोनों के पति भी एक-दूसरे का हालचाल ले रहे थे…
पहला पति…कहो शाम कैसी रही…
दूसरा…ग्रेट, मैं घर आया तो खाना टेबल पर लगा था…फटाफट खाया…उसके बाद जल्दी ही बड़ी मस्त नींद आ गई…तुम्हारा क्या हाल रहा…
पहला…बेहद खराब…घर आया तो खाना नहीं बना था, दरअसल घर की बिजली कट गई थी क्योंकि मैंने टाइम से बिल नहीं जमा कराया…पत्नी को होटल में डिनर के लिए ले गया…बिल बड़ा मोटा आया…जेब में टैक्सी के भी पैसे नहीं बचे…घर पैदल मार्च करते ही आना पड़ा…इसी में एक घंटा लग गया…उसके बाद घर में बिजली कटी होने की वजह से मोमबत्तियां जलाईं…तब तक मैं पूरी तरह भुन्ना चुका था…नींद कहां से आती…ऊपर से एक घंटे तक पत्नी की चपर-चपर और सुननी पड़ गई….
अपना-अपना नज़रिया है साहब…
ई-मेल से अनुवाद
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025
hahahahaha
nazria kaa matlab ab samjhme aaya hai,
हैं इत्ता बडा उलटफ़ेर …कमाल क्राईसिस है यार ….औफ़िस का पता बताईये …अरे अपने औफ़िस का नहीं …ये ऊपर वालों के औफ़िस का ..वैसे नजरिए का फ़र्क तो है ही
2(ग्रेट = महाबकवास + बेहद खराब = अद्भुत )x नज़रिया = ज़िन्दगी
अपन तो बचे हुए हैं…
Jai hind….
मस्त हे जी,
प्रभावशाली निरूपण
नवरात्रा स्थापना के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं आपको और आपके पाठकों को भी!!
आभार!!
बातों में जब रात गुजर जाये
तो किसी को नींद कैसे आए !
:-))
सही कह रहे हैं……………सब नज़रिये का ही फ़र्क होता है।
🙂 🙂 ..बस नज़रिए का ही तो फर्क है …
प्रवीण जी
आप ने सही कहा उसको और सुधारना चाहूंगी | पत्निया पति के हर काम को सकरात्मक रूप में लेती है पर पतियों की आदत होती है जो बात पत्नी से जुडी हो उसे वो नकारात्मक रूप में ही लेते है | एक बार चुहिया बदल दीजिये वही बात सकारात्मक हो जाएगी |
मईं बोलूँगा तो बोलोगे कि बोलता है ।
हा-हा-हा
हमारे लिये तो ये पोस्ट शानदार है।
बहुत बढिया
प्रणाम
ghani majedar ….. tussi great ho bhaya …..
pranam
…मतलब महिलायें बहुत पाजिटिव होती हैं ….सकारात्मक होती हैं ?
🙂
सही बात है अपना अपना नज़रिया है— और ये पति भी न तौबा कभी अच्छा सोच ही नही सकते। हा हा हा । आशीर्वाद।
"अपना-अपना नज़रिया है साहब…"
जय हिंद !
जिन्दगी की यही रीत है है …
किसी के लिए हार तो किसी के लिए वही जीत है …
बहुत बढ़िया…
kya baat hai janaab……
ha ha ha ha ……..
स्थितियाँ व्यक्ति सापेक्ष हैं.
नो कमेंट..खतरनाक विषय है.
नज़र नज़र की बात है…
कहीं ग्लास आधा भरा तो कहीं आधा खाली…!
बहुत ही अच्छी लगी पोस्ट…
मुझे लगता है जिसकी जितनी सोच होती है वो उतना ही सोच सकता है…