दे घुमा के…खुशदीप

नहीं नहीं, मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ है…जो मुझे कहना पड़ रहा है, दे घुमा के….अरे भाई ये तो इंडिया का थीम सॉन्ग हैं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 के लिए…जिसका खुमार छाने में अब सिर्फ 50 दिन बचे हैं…भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश मिलकर इस वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहे हैं….ओपनिंग सेरेमनी 17 फरवरी को ढाका में होनी है…पहला मैच 19 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में होगा…फाइनल मैच 2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा…

हां तो मैं बात कर रहा था थीम सॉन्ग की….मनोज यादव ने इसे लिखा है और शंकर-एहसान-लॉय ने संगीत तैयार किया है…आप भी सुनिए ये गीत …मुझे तो इसमें लोकप्रिय होने के गुण नज़र आ रहे हैं…आपकी क्या राय है…

स्लॉग ओवर

दो सहेलियां मार्च के महीने में बागीचे में आम के पेड़ के नीचे बैठी दो घंटे से बातें कर रही थीं…
पेड़ पर कच्चे आम लगे हुए थे…
सहेलियों के बातें करते करते ही एक पका हुआ आम टपक कर ज़मीन पर गिरा…
एक सहेली बोली…हाय राम, बेमौसम ये आम कैसे पक गया…
ये सुनकर आम खुद ही बोला…



 
दो घंटे तुम्हारी बातें सुनने के बाद भी क्या मुझे पकना नहीं था…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)