देशनामा नहीं आपका प्यारनामा…खुशदीप

 नवाज़िश, करम,
मेहरबानी, शुक्रिया…

कितना कुछ भी क्यों
ना कह लूं लेकिन आप सब के प्यार का कर्ज़ नहीं चुका सकता…ये सब
  
आप की दुआओं का
नतीजा है कि
देशनामा को ब्लॉग अड्डा Win14 में हिंदी कैटेगरी में टॉप ब्लॉग घोषित किया गया
है…ब्लॉग अड्डा ने आधिकारिक तौर पर आज ई-मेल के ज़रिए
मुझे ये सूचना दी…


अभी मुझे देशनामा की मेरी ट्रॉफी तो नहीं मिली लेकिन उसकी शक्ल ऐसी होगी…ये ट्रॉफी फोटोग्राफी और वीडियो कैटेगरी में जोशी डेनियल को मिली है…



ब्लॉग अड्डा ने 9
फरवरी को मुंबई के कोर्टयार्ड, मेरियट होटल में
Win14 के नाम
से पहली बार भव्य ब्लॉगिंग कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया …इस कार्यक्रम में मुख्य
वक्ता के तौर पर शेखर कपूर ने शिरकत की…शेखर कपूर खुद भी ब्लॉगर हैं…उन्होंने
एक घंटे के अपने संबोधन में बताया कि किस तरह ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया की वजह से
समाज में बदलाव आया है…


शेखर कपूर के साथ वसुंधरा दास, अनग देसाई, कवि अरसु,
कार्ल गोम्स और एकलव्य भट्टाचार्य जैसी हस्तियां भी ब्लॉगर्स से रू-ब-रू हुईं…दिन
भर चले इस कार्यक्रम में 200 ब्लॉगर्स के अलावा सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स ने हिस्सा
लिया…रवि सुब्रह्मण्यम और किरन मनराल जैसे नामचीन लेखकों ने लेखन और ब्लॉगिंग
स्किल्स पर ब्लॉगर्स के साथ अपने अनुभव बांटे…कवि अरसु ने अपनी ब्लॉगिंग यात्रा
का दिलचस्प ढंग से ब्योरा दिया…प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर अनुराधा गोयल के
ट्रैवलिंग से जुड़े संस्मरणों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर
दिया…ब्रैंड्स और एडवरटाइजिंग के ब्लॉगिंग से रिश्ते पर अनग देसाई, मनु प्रसाद
और लक्ष्मीपति भट्ट ने प्रकाश डाला…



युवाशक्ति की रुचि से जुड़े मुद्दों पर
एकलव्य भट्टाचार्य, वसुंधरा दास और कार्ल गोम्स के पैनल के साथ इंटरएक्टिव सेशन
हुआ…कॉन्फ्रेंस में अनिल पी ने बताया कि ब्लॉग की किस्सागोई में फोटोग्राफ कितनी
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं…म्युज़िक जर्नलिस्ट अर्जुन रवि और दिग्गज टैक्नोलॉजी
ब्लॉगर अमित अग्रवाल ने अपनी सफल
ब्लॉग गाथा का
उल्लेख किया…प्रसिद्ध फूड ब्लॉगर कल्याण करमाकर ने फूड ब्लॉगिंग वर्कशाप की
अगुआई की…जयहिंद टीवी के अभिज्ञान झा ने बताया कि किस तरह ब्लॉग के लिए प्रीमियम
वीडियो कंटेट बनाया जा सकता है…पूरे इवेंट को बड़े प्रभावशाली ढंग से अश्विन
मुशरान ने होस्ट किया…इस दौरान स्टैंडअप कामेडियन जमशेद राजन ने दर्शकों को अपनी चुटकियों से खूब गुदगुदाया…


कार्यक्रम के अंत
में 16 कैटेगरी में टॉप ब्लागर्स के नामों का ऐलान किया गया…इनमें हिंदी में
देशनामा का नाम शामिल था…क्रिएटिव राइटिंग में डॉ रोशन राधाकृष्णन और फैशन
कैटेगरी में रोक्सेन डिसूजा समेत सभी विजेता ब्लॉगर्स के नाम इस लिंक पर देखे जा
सकते हैं…
इवेंट को अविस्मरणीय
बनाने के लिए ब्लॉग अड्डा के फाउंडर और सीईओ नीरव सांघ्वी ने सभी ब्लॉगर्स और
उपस्थित मेहमानों का शुक्रिया अदा किया…






मैं भांजी की शादी
में व्यस्त रहने के कारण चाह कर भी 9 फरवरी को मुंबई नहीं जा सका…इसका मुझे
हमेशा मलाल रहेगा…अवार्ड्स के लिए जूरी ने हिंदी में नामांकित ब्लॉग्स में फाइनल
राउंड के लिए 9 ब्लॉग्स को चुना था…जनवरी के आखिरी हफ्ते में इन ब्लॉग्स के लिए पब्लिक
से खुली वोटिंग कराई गई…आयोजकों के अनुसार ब्लॉग को टॉप चुने जाने में 80
प्रतिशत जूरी के मत और 20 प्रतिशत वोटिंग की हिस्सेदारी थी…



मेरे लिए ये दुगनी
खुशी का मौका इसलिए भी है, क्योंकि चार दिन पहले ही देश के एक और अग्रणी ब्लॉगिंग
मंच इंडीब्लॉगर्स ने पिछले साल पॉलिटिकल न्यूज कैटेगरी में देशनामा को मिली ट्रॉफी
मेरे पते पर भेजी थी…







देशनामा के लिए ये गौरव आप सब मित्रों की दुआओं और पाठकों
के निरतंर मिलते रहे प्यार के बिना संभव नहीं था…इसलिए आखिर में मेरा ये प्रिय
गाना फिर से आप सब की नज़र…