तमिल फिल्म ‘Friendship’ में हरभजन बने हीरो, इंजीनियरिंग कॉलेज की कैंपस लाइफ पर बेस्ड है फिल्म
फ्रैंडशिप की हीरोइन लोसलिया के साथ हरभजन सिंह |
बोलिंग के दौरान दूसरा
फेंकने में महारत रखने वाले हरभजन सिंह में दूसरे टेलेंट भी कूट कूट कर भरे है.
इसका सबूत उन्होंने तमिल फिल्म में हीरो बन कर दिखाया है. ‘फ्रैंडशिप’ नाम की इस
फिल्म में भज्जी मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट बने हैं. फिल्म में दिखाया गया
है कि भज्जी ऑल बायज़ गैंग के मुखिया हैं. उनकी क्लास में अकेली लड़की के तौर पर अनीता
यानि एक्ट्रेस लोसलिया मारियानेशन की एंट्री होती है. लोसलिया श्रीलंकाई एक्ट्रेस हैं.
फिल्म
में कैम्पस लाइफ पर फोकस रखा गया है. रोमांस की जगह कॉलेज स्टूडेंट्स के लाइफ
स्टाइल पर ज़्यादा ज़ोर दिया गया है. वो कैसे बात करते हैं, कैसे एक दूसरे की टांग
खिंचाई करते हैं.
जॉन पॉल
राज और शाम सूर्या की डायरेक्ट की गई इस फिल्म में पहले तो लगता है कि इसका पूरा
थीम कैम्पस ड्रामा ही रहेगा लेकिन फिर एक पॉवरफुल पॉलिटिशियन की एंट्री होती है.
एक कोर्ट केस शुरू होता है. उसका अंत कैसे होता है यही फिल्म का हाईपाइंट है.
खुद
बॉलीवुड की हीरोइन गीता बसरा से शादी करने वाले हरभजन पहले भी कई फिल्मों में
कॉमियो रोल्स में नज़र आ चुके हैं. 41 साल के टरबेनेटर को इससे
पहले विक्टरी, भज्जी इन प्रॉब्लम, मुझसे शादी करोगी और सेकेंड हैंड हसबैंड जैसी
फिल्मों में देखा जा चुका है.
‘फ्रैंडशिप’ 17 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. अब देखना होगा
कि हरभजन की कॉलीवुड यानि तमिल सिनेमा में पारी उनके क्रिकेट करियर की तरह लंबी चल
पाती है या नहीं.