जीने के फंडे विजय माल्या स्टाइल…खुशदीप

पोस्ट पढ़ने से पहले दो बातें…

पहली वैधानिक चेतावनी…अल्कोहल का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है…


दूसरा मेडिकली टेस्टेड फॉर्मूला…हंसना स्वास्थ्य के लिए अति लाभदायक है…

अब इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए आगे जो लिखा है, उसे पढ़ें…

गिलास में आधा पानी डला हो तो…


नकारात्मक सोच वाला कहता है-गिलास आधा खाली है…


सकारात्मक सोच वाला कहता है-गिलास आधा भरा है…


लेकिन विजय माल्या जैसी प्रैक्टीकल सोच वाला आदमी कहता है…





इस गिलास में 60 एमएल व्हिस्की मिलाओ और बोलो…चीयर्स…

———

रम + पानी….लिवर प्रॉब्लम


व्हिस्की + पानी…किडनी प्रॉब्लम


वाइन + पानी…हॉर्ट प्रॉब्लम


देसी +पानी…कैंसर प्रॉब्लम


मक्खन ढक्कन से…


ये साला पानी ही ख़राब है….

————–

स्लॉग ओवर


ढक्कन ने मक्खन से पूछा…तेरी पत्नी का नाम क्या है…

मक्खन…गूगल कौर

ढक्कन…ये भला कैसा नाम हुआ…

मक्खन…मैं दोस्त के ठिकाने पर हूं या किसी ठेके पर या कहीं ओर, ये मुझे हमेशा ढूंढ ही लेती है…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
प्रवीण पाण्डेय

सच है, पानी ही गड़बड है। गूगल कौर को बधाई।

Rohit Singh
14 years ago

वाह वाह…….आज से पानी पिना ही बंद

डा० अमर कुमार

.
कीड़ों को मारने की क्षमता और अन्य अपार एन्टी-सेप्टिक प्रॉपर्टी को देखते हुये ही सरकार इसके पूर्ण निषेध को लेकर आँखें मूँदे हुये है, साथ ही अल्कोहल की बिक्री से मिलने वाला राजस्व का दोहरा लाभ भी मिलता है । ज़हरीली शराब पीने से होने वाली मौतों में राजस्व की यह राशि आवँटित की जाती है । – सूचना सौजन्य : निट्ठल्लीक्स_इँडिया डॉट काम
बताइये भला, विजय माल्या बेचारा गलत क्यों कहेगा ?

भारतीय नागरिक - Indian Citizen

इसीलिये नीट से काम चलाना चाहिये..

डॉ टी एस दराल

ये साला पानी ही ख़राब है….
हमने तो बहुत पहले ही पीना छोड़ दिया था –पानी !

नीरज गोस्वामी

आप हमेशा लाजवाब कर देते हैं…वाह…जी वाह..

नीरज

nilesh mathur
14 years ago

चीयर्स

nilesh mathur
14 years ago

बहुत सुन्दर!

रवीन्द्र प्रभात

अच्‍छी प्रस्‍तुति !!

Unknown
14 years ago

google kaur

ब्लॉ.ललित शर्मा

हा हा हा गुगलकौर की जय हो

vandana gupta
14 years ago

बिल्कुल पानी गड्बड है जी।

एस एम् मासूम

अच्छी बात कही है…

Sushil Bakliwal
14 years ago

डिस्टील वाटर डाल लो.

निर्मला कपिला

हा हा हा बढिया प्रस्तुति। जै हो गूगल कौर जी की। आशीर्वाद।

संगीता पुरी

बहुत अच्‍छी प्रस्‍तुति !!

अजित गुप्ता का कोना

गूगल सिंह भी ढूंढ ही लेते हैं। हा हा हाह हा।

अन्तर सोहिल

ये भी पानी शुद्ध करके पीने का आजमाया हुआ तरीका है जी, सच में 🙂

प्रणाम

दिनेशराय द्विवेदी

मेरठ का पानी हँसाता खूब है।

शिवम् मिश्रा

गूगल कौर जी को हमारा प्रणाम कहियेगा !

बाकी आप से सहमत हूँ कि आजकल पानी में ही कुछ गड़बड़ है … पहले वाला पानी अब नहीं रह गया !

जय हिंद !

संजय कुमार चौरसिया

बढ़िया प्रस्तुति पर हार्दिक बधाई.
ढेर सारी शुभकामनायें.

Shah Nawaz
14 years ago

🙂 🙂 🙂

राज भाटिय़ा

सच्ची मे पानी ही खराब हे जी यकीन ना हो तो गुगल कॊर से पूछ लो

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x