चौक्का पोस्ट…खुशदीप

स्वर्णिम वाक्य…

अगर आप दो मिनट रोज़ घुटनों पर बैठ कर ऊपर वाले को याद करते हैं तो ज़िंदगी भर आपको खड़ा रखने में ये घुटने कभी दग़ा नहीं देंगे….

—————

सेफ़-अनसेफ़

अब ये साबित हो गया है इस दुनिया में सबसे अन-सेफ़ देश पाकिस्तान और सबसे सेफ़ देश भारत है…

पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन तक सेफ़ नहीं है…

भारत में अजमल कसाब भी सेफ़ है…

———————————–

COMPLETE OR FINISHED

कोई भी इंग्लिश डिक्शनरी आपको Complete और Finished का फ़र्क इस आसानी से नहीं बता पाती कि आप समझ सकें…

कुछ लोगों का कहना है कि Complete और Finished  में कोई फ़र्क नहीं होता…लेकिन मैं कहता हूं फ़र्क होता है, बहुत होता है…कैसे भला…

जब आप Right One से शादी करते हैं तो आप Complete होते हैं…

जब आप Wrong One से शादी करते हैं तो आप  Finished हो जाते हैं…

और जब कभी Right One आपको Wrong One के साथ पकड़ लेती है तो आप Completely Finished हो जाते हैं..

—————-
स्लॉग ओवर

मक्खनी ने मक्खन के लिए शर्त रखी कि जब भी वो किस करेगा तो उसे मनी-बॉक्स में एक नोट डालना पड़ेगा…

छह महीने बाद मनी-बॉक्स खोला तो मक्खन बड़ा हैरान…

मक्खनी से पूछ ही बैठा…ओ जी, मैंने तो दस-दस के ही नोट डाले थे ये सौ, पांच सौ, हज़ार के नोट कैसे निकल रहे हैं…

……

……

…….

मक्खनी…हर कोई तुम्हारी तरह कंजूस नहीं होता….

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)