ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी शादी का कार्ड तमिल में छपवाया, भारतीय मूल की फार्मासिस्ट विनी रमन से 27 मार्च को मैक्सवेल की शादी, RCB ने IPL 2022 के लिए 11 करोड़ रुपए में किया है रिटेन
नई दिल्ली (16 फरवरी)।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और इंडियन
प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल इस साल 27
मार्च को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो भारतीय मूल की अपनी मंगेतर विनी
रमन से शादी कर रहे हैं. दोनों की शादी का कार्ड तमिल भाषा में प्रिंट किया गया
है. विनी रमन की पारिवारिक जड़ें तमिलनाडु से जुड़ी हैं.
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन (सोशल मीडिया) |
मैक्सवेल और विनी की सगाई 2020 में कोरोना
महामारी की दस्तक से पहले हुई थी. दोनों 2017 से ही एक दूसरे के करीब हैं. दोनों
की शादी का तमिल में छपा कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. न्यूज़
18 की रिपोर्ट के मुताबिक विनी रमन फार्मासिस्ट हैं और मेलबर्न में प्रैक्टिस कर
रही हैं. विनी ने मेनटोन गर्ल्स सेकेंड्री कॉलेज से मेडिकल साइंस फील्ड की पढ़ाई
की.
एक्ट्रेस कस्तूरी शंकर ने मैक्सवेल और विनी के शादी कार्ड को सोशल
मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन से शादी कर रहे हैं. इसके
लिए उन्होंने सुंदर पारंपरिक तमिल मुहूर्त पत्रिकाई को चुना. हम शर्त लगा सकते हैं
कि ये तमिल ब्राह्मण सेरेमनी होगी…क्या व्हाइट गाउन वैडिंग भी होगी? ग्लेन
और विनी बधाई!
GlennMaxwell marrying Vini Raman. Going by the cute traditional Tamil muhurta patrikai, we’d bet there may likely be a TamBram ceremony… Will there be a white gown wedding too?
Congratulations Glenn and Vini ! @Gmaxi_32 pic.twitter.com/uJeSjHM1we— Kasturi Shankar (@KasthuriShankar) February 12, 2022
कस्तूरी शंकर के इस ट्वीट को खूब लाइक्स
और रीट्वीट्स मिले.
— sukajeevanam 🇮🇳 (@mahadevanrajesh) February 12, 2022
एक यूजर ने कहा कि कभी सोचा भी नहीं था कि मैं कभी शादी के
न्योते पर चिरंजीवी ग्लेन मैक्सवेल सुपुत्र थिरू नील मैक्सवेल-जॉय लिखा देखूंगा.
मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के ऐसे तीन खिलाड़ियों में शामिल
हैं जिन्हें उनकी टीम ने आईपीएल ऑक्शन से पहले ही रीटेन कर लिया था. ग्लेन
मैक्सवेल को आईपीएल 2022 के लिए 11 करोड़ रुपए मिलेंगे. उनके अलावा आरसीबी ने
विराट कोहली और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को भी रीटेन किया है.
- पत्रकार की हत्या का जिम्मेदार सिस्टम? कुक से करप्शन किंग कैसे बना ठेकेदार सुरेश चंद्राकर - January 13, 2025
- ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए - January 12, 2025
- दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया - January 12, 2025