ग्लोबेलाइज़ेशन या वैश्वीकरण क्या है…
पिछले दो दशक से हम ग्लोबेलाइज़ेशन की हवा देश में बहते देखते आ रहे हैं…लेकिन मुझे इसकी सही परिभाषा अब जाकर समझ आई है…वो भी ब्रिटेन की मरहूम प्रिंसेज डायना के ज़रिए…प्रिंसेज डायना की मौत में ही छुपी है ग्लोबेलाइजेशन की सही परिभाषा…आप कहेंगे वो कैसे…तो जनाब मैं कहूंगा वो ऐसे…
ये संदेश आप तक बिल गेट्स की टैक्नोलॉजी के ज़रिए पहुंच रहा है…आप जिस कंप्यूटर पर इसे पढ़ रहे हैं उसमें चाइनीज़ चिप्स हैं और कोरियन मॉनीटर है, जिसे किसी बांग्लादेशी ने सिंगापुर के प्लांट में असेंबल किया है…इसका ट्रासंपोर्टेशन पाकिस्तानी लॉरी ड्राइवरों ने किया…फिर इंडोनेशियाईयों ने इसे हाईजैक कर लिया और सिसिली के नाविकों ने तट पर उतारा…वहां से मैक्सिको के अवैध रूट से इसे आगे पहुंचाया गया…
आप इसे हिंदी में पढ़ने में समर्थ हैं यानि हो गया न इंडियन कनेक्शन…
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
- 3 क़ातिल बेगम: ड्रम, ड्रेन और डंक - April 18, 2025