क्यों कहते हो फिर बेटियों को लक्ष्मी…खुशदीप

कब बदलेगी संस्कारवान होने का दावा करने वाले इस देश की सोच …..


बेबी फलक ने दिल्ली के एम्स में15 मार्च को दम तोड़ा, दो साल की फलक  को 18 जनवरी  को  बड़े  बुरे  हाल  में 
अस्पताल लाया गया था…उसके सिर को पटक पटक कर मारा गया था…

बुधवार सुबह तीन महीने की आफरीन ने बंगलौर के  एक सरकारी अस्पताल  में दम  तोडा…पिता  पर  ही  बेटे  की  चाहत
में आफरीन पर बेतहाशा ज़ुल्म ढहाने का आरोप है…मासूम के शरीर पर सिगरेट से दागे जाने के भी निशान मिले…


ग्वालियर के नरेंदर राणा को अपनी दो दिन की बच्ची को तम्बाकू  देकर  मारने  के आरोप में गिरफ्तार  किया  गया  है 

देवी, अब तुम्हारा लिंग निर्धारण हो गया है, अब बताओ भ्रूण में ही हत्या  पसंद  करोगी या इस दुनिया में  आते  ही, या फिर  बलात्कार और  हत्या  के लिए थोड़ा बड़े होने का इंतज़ार करोगी….


Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)