अस्सी के दशक के शुरू में अभिनेत्री दीप्ति नवल ने एमएस सिगरेट ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए एड फिल्म में काम किया था…एड में दीप्ति को सिगरेट पीकर धुएं के छल्ले उड़ाते देखा तो देश में हंगामा मच गया था…क्योंकि तब तक फिल्मों में सिर्फ खलनायिकाओं को ही सिगरेट और शराब पीते दिखाया जाता था…एक नायिका ने रील लाइफ़ से निकल कर रियल लाइफ में खुद सिगरेट पीने के साथ महिलाओं को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया तो सबका शॉक होना लाजिमी था…
लेकिन आज तीस साल बाद देश की टॉप हीरोइन प्रियंका चोपड़ा एक सरोगेट एड में दारू के ब्रैंड ब्लैंडर्स प्राइड को टीवी पर धड़ल्ले से प्रमोट कर रही है तो कहीं से कोई आवाज़ नहीं उठ रही है…शराब और सिगरेट के ब्रैंड्स के एड जारी करने पर सरकार की रोक है…लेकिन दारू लॉबी ने सरोगेट एड के तौर पर ऐसा तोड़ निकाला है कि सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है…या यूं कहें कि कुछ करना ही नहीं चाह रही है….इन एड में दारू के ब्रैंड को बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स प्रमोट करते हैं…ब्रैंड का नाम बड़ा बड़ा चमकता रहता है…लेकिन नीचे कई छोटी सी लाइन में लिख दिया जाता है…प्लेइंग कार्ड्स, सोडा, ग्लासेज़…ये लिकर लॉबी की चतुराई है कि वो दारू के साथ ये छोटीमोटी चीज़ें भी उसी ब्रैंड के साथ मार्केट में प्रमोशन के लिए उतार देती है…जैसे प्रियंका की एड में ही ब्लैंडर्स प्राइड तो लोगो के साथ साफ तौर पर देखा जा सकता है लेकिन नीचे बारीक सा लिखा है फैशन टूर 2011…सिर्फ इसलिए कि दारू के सरोगेट एड जारी किए जा सकें…पूरी दुनिया को समझ आ जाएं लेकिन सरकार को ही समझ नहीं आता कि सीधे सीधे आंखों में धूल झोंक कर दारू को प्रमोट किया जा रहा है…अब आए भी क्यों जब विजय माल्या जैसे लिकर बैरन खुद ही राज्यसभा सांसद हैं और संसदीय कमेटियों में शामिल हैं…
खैर आप छोड़िए, दारू की सरोगेट एड के इस लिंक पर जाकर पीसी बेबी का कॉन्फिडेंस देखिए… Priyanka Chopra, A Blenders Pride
Latest posts by Khushdeep Sehgal (see all)