क्या आप सेलफोन सही पकड़ते हैं…खुशदीप

इससे पहले कि आप इस सवाल पर मेरी क्लास लेना शुरू कर दें, आपको पहले ही बता दूं कि आपको सावधान करने की ये तीसरी और आखिरी कड़ी है…दवाओं की बात हो गई…इयर-बड्स की बात हो गई…आज कुछ और एहतियात…पहले बात करते हैं…सेलफोन की…यानि मोबाइल…महंगे सेल ज़रूर स्टेट्स सिंबल हो सकते हैं लेकिन हक़ीक़त ये है कि सेल आज हर एक की ज़रूरत बन गया है…

आपने कभी गौर किया कि जब आप सेल से बात करते हैं तो बाएं कान पर रखकर सुनते हैं या दाएं कान पर…अभी तक जो करते आए हैं सो ठीक…लेकिन आगे से कोशिश कीजिएगा कि सेल को बाएं कान से ही सुनें…सेल को दाएं कान से सुनने से आपका मस्तिष्क प्रभावित हो सकता है…एक बात और ध्यान रखें, जब आप सेल पर किसी दूसरे को कॉल मिलाएं, तो डॉयल करने के बाद एकदम सेल को कान से नहीं सटा लें…जब आप निश्चित हो जाएं कि दूसरी तरफ़ से किसी ने बात शुरू कर दी है, तभी सेल को कान के नज़दीक लाएं…डॉयलिंग के बाद सेल अधिकतम सिगनल पावर ( 2 watts=33dbi) का इस्तेमाल करता है…ये मैं नहीं कह रहा, अपोलो की रिसर्च टीम का निकाला हुआ निष्कर्ष है…

सेलफोन हो गया…अब बात कुछ खाने-पीने की…

अगर आपको खाने के लिए कोई कुरकुरे पेश करे तो विनम्रता से मना करने की कोशिश कीजिए…कुरकुरे में प्लास्टिक मौजूद होता है…यकीन नहीं आता तो कुरकुरे को जला कर देखिए…आपको खुद ही सच का पता चल जाएगा…ये मैं नहीं कह रहा टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट का निष्कर्ष है….

एप्पी फिज़ (Appy Fizz) पीने के शौकीन हैं तो इसे तत्काल छोड़ दीजिए…इसमें कैंसर को बढ़ावा देने वाले केमिकल एजेंट होते हैं…

कभी भी कोक या पेप्सी के पीने से पहले या बाद में मेंटोस (MENTOS) न खाएं…ये कंबीनेशन साइनाइड में बदल जाता है…और साइनाइड का मतलब आप जानते ही हैं कि जान के लिए कितना ख़तरनाक होता है…ज़्यादा से ज़्यादा अपने जानने वालों को इन बातों पर जागरूक करें…

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Unknown
8 years ago

COKO KOLA ME MENTOS KI GOLI DALNE SE KYA HOGA ????????

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x