क्या आप जिन्ना के बारे में ये जानते हैं…खुशदीप

क्या आप जानते हैं कि स्वतंत्र भारत के जनक महात्मा गांधी की तरह ही पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की जड़ें भी सौराष्ट्र (कठियावाड़) से हैं..

मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में कुछ ऐसे तथ्य जिन्हें मैंने पहली बार जाना है…जिन्ना के दादा का नाम प्रेमजी भाई ठक्कर था…वो कठियावाड़ के गोंडाल के पनेली गांव के हिंदू भाटिया राजपूत थे…अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए प्रेमजी भाई ने तटीय कस्बे वेरावल में मछलियों का कारोबार शुरू किया…लेकिन जिस लोहाना समुदाय से प्रेमजी भाई आते थे, वहां मछलियों के धंधे को अच्छी नज़रों से नहीं देखा जाता था…लिहाज़ा प्रेमजी भाई को लोहाना समुदाय से बहिष्कृत कर दिया गया…

प्रेमजी भाई ने मछलियों के धंधे में खूब पैसा बनाया…इसके बाद उन्होंने फिर समुदाय में वापस आने की कोशिश की..मछलियों का धंधा भी छोड़ दिया…लेकिन प्रेमजी भाई को लोहाना समुदाय में वापस नहीं लिया गया…इस अपमान से सबसे ज़्यादा गुस्सा प्रेमजी भाई के बेटे पुंजालाल ठक्कर (जिन्ना के पिता) को आया…इस तिरस्कार की प्रतिक्रिया में ही पुंजालाल ठक्कर ने मुस्लिम धर्म अपना लिया…साथ ही अपने बेटों का नाम भी मुस्लिम धर्म के मुताबिक ही रख दिया…हालांकि पुंजालाल खुद के लिए गुजराती का ही अपना निकनेम ज़िनो ही इस्तेमाल करते रहे…ज़िनो का अर्थ होता है दुबला-पतला…पुंजालाल उर्फ ज़िन्नो ने कठियावाड़ से कराची आकर अपना ठिकाना भी बदल लिया…

पुंजालाल की शादी मिट्ठीभाई से हुई थी…दोनों की सात संतानों में से मोहम्मद अली जिन्ना सबसे बड़े थे… मोहम्मद अली जिन्ना का जन्म कराची ज़िले के वज़ीर मेंशन में हुआ…स्कूल रिकार्ड के मुताबिक उनकी जन्मतिथि 20 अक्टूबर 1875 है…हालांकि जिन्ना की पहली बायोग्राफी लिखने वाली सरोजनी नायडू के मुताबिक जिन्ना का जन्म 25 दिसंबर 1876 को हुआ था….मोहम्मद अली ने ही अपने परिवार का सरनेम पिता के निकनेम पर जिन्ना कर दिया…जिन्ना 1892 में पढाई के लिए इंग्लैंड गए…