दिन करवा चौथ का है…बाइचांस आज मेरा भी ड्यूटी से ऑफ है…अब हर छुट्टी वाले दिन बच्चों के साथ बच्चा बन कर धमाल करने की आदत है…लेकिन आज थोड़ा सब्र से काम करना पड़ रहा है…वरना हर घंटे बाद कुछ न कुछ डिलीशियस खाने की मांग होती रहती थी…लेकिन पत्नीश्री के उपवास की वजह से आज डिमांड कम कर रखी हैं…ज़्यादातर रेडीमेड खाने की चीज़ों से ही काम चलाया जा रहा है…देर शाम चांद साहब के दीदार होने के बाद ही छुट्टी वाले दिन के खाने के सारे अरमान निकाले जाएंगे…
करवा चौथ पर आज मैसेज भी बहुत बढ़िया आ रहे हैं…किसी ने लिखा…आप दोनों का सात जन्मों तक यूहीं साथ बना रहे…मैंने उन सज्जन को रिप्लाई किया…जनाब, मैंने आपका क्या बिगाड़ा है…
अब एक और मैसेज पर गौर फ़रमाइए…
पत्नी लंगर के प्रसाद जैसी होती है, जिसमें चाहते हुए भी कोई नुस्ख नहीं निकाल सकते, श्रद्धा और मजबूरी से चुपचाप छकते (खाते) जाए और प्रभु के गुण गाते रहें…
इंटरनेटी युग है इसलिए ऑनलाइन सॉवी एक महाशय का ये मैसेज भी देखिए…
Steve Jobs is started working with God to make i-wife : Beauty with brains and desperately needed Mute Button…
करवा चौथ पर गिफ्ट की भी बात होती है तो एक बिजनेसमैन पति महाराज पत्नी के लिए डायमंड का सेट लेकर आए…नतीजे में पत्नी छह महीने तक पति से नहीं बोली…एक्चुअली गिफ्ट लाने से पहले दोनों में यही डील हुई थी…
इस मैसेज पर आप क्या कहेंगे…
एक शादी की पार्टी में अचानक डीजे ने एनाउंस किया…जितने विवाहित पुरुष हैं वो सब उस शख्स के पास जाकर खड़े हो जाएं जिसने उनकी ज़िंदगी को खुशगवार बनाया है…दो तीन मिनट में ही काउंटर पर ड्रिंक सर्व कर रही बार-टेंडर के पास जमघट लगने से उसके पिसने जैसी नौबत आ गई…
पतिदेव भाईयों ऊपर वाला सब पढ़ कर खुश होने से पहले सोनल रस्तोगी का फेसबुक वॉल पर लिखा ये मैसेज ज़रूर याद रखिएगा…
सौ सुनार की एक लुहार की…
सभी विवाहित भाइयों को ये सूचित किया जाता है कि आज के दिन सावधानी और धीरज से काम लें…भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है….हैप्पी करवा चौथ!! 😉
- बिलावल भुट्टो की गीदड़ भभकी लेकिन पाकिस्तान की ‘कांपे’ ‘टांग’ रही हैं - April 26, 2025
- चित्रा त्रिपाठी के शो के नाम पर भिड़े आजतक-ABP - April 25, 2025
- भाईचारे का रिसेप्शन और नफ़रत पर कोटा का सोटा - April 21, 2025
saare msg jabardast….
भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है…
हा हा हा ! इसीलिए हम तो शेरनी को घायल होने ही नहीं देते। 🙂
:):)
पढ़ लिया है , काउंटर जवाब के लिए दिमाग में सुरक्षित है :)…
पहले पढ़ लिया होता तो भाभीजी के लिए चाकू छुरियां गिफ्ट भिजवा देते 🙂
सोनल रस्तोगी का नहले पर दहला था…..बेचारे शेर का क्या होगा..कल तक बेदम होगा …खैर अच्छा है संडे है सो शेर कुछ अराम कर ले …वरना चुपचाप ऑफिस चला जाए.
.
.
.
हा हा हा,
.
.
.
एक मैसेज मुझे भी मिला आज !
.
.
.
मर्दों के लिये सुखी वैवाहिक जीवन का अकेला राज…
.
.
.
खुद को हमेशा 'शेर' समझो…
.
.
.
और बीबी को…?
.
.
.
शेरां वाली माता !
.
.
.
…
मजेदार।
करवाचौथ पर मुझे मोबाईल पर मिले एक मैसेज को आप भी पढिए….
एक दिल लक्ष्मी जी की 'सवारी' उनसे नाराज हो गया। उसने कहा कि मां सब आप की पूजा करते हैं और मैं हूं कि युगों युगों से आपको अपनी पीठ पर लादे हुए हूं… कोई मुझे याद ही नहीं करता…. किसी को मेरी फिक्र ही नहीं… इसके बाद लक्ष्मी जी ने अपनी 'सवारी' को वरदान दिया कि जाओ अब से हर साल मेरी पूजा के ठीक दस दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी… लक्ष्मी जी की सवारी यानि कि 'उल्लू' खुश हो गया…… इसके बाद से दीपावली के ठीक दस दिन पहले करवाचौथ मना लिया जाता है……
हा हा…मजेदार….हैप्पी करवा चौथ!!
अपनी शेरनी तो अपनी भाभी को करवाचौथ का उद्यापन कराने मायके गई हुई है।
@ भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है….
यह आपको भी पता है ????
कमाल है .. 🙂
शेरनी तो शेरनी है.हाँ भूखी ज्यादा खतरनाक हो सकती है मतलब ऐसा सुना है.
पर कोई बात नहीं हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा.
ये भी निकल जाएगा.
ही ही ही..प्रवीण जी की टिप्पणी भी कम नहीं 🙂
हम पढ़ तो लिये हैं, हिम्मत भी बहुत है, पर आज का दिन सकुशल निकल जाने के बाद ही कुछ कहेंगे।
हा हा हा………भाभी जी को ये सब पढवा दिया ना खुशदीप जी……………उन्हे करवाचौथ की शुभकामनायें दीजियेगा।
हैप्पी करवा चौथ!! 😉
हम तो करवा चौथ का व्रत करते नहीं लेकिन आज अपने हाथों खाना बनाकर पतिदेव को जरूर खिलाया है क्योंकि हमारी खाना बनाने वाली का करवा चौथ जो था। यह ज्यादा उचित नहीं था क्या?