करवा-चौथ क्रैकर्स…खुशदीप

दिन करवा चौथ का है…बाइचांस आज मेरा भी ड्यूटी से ऑफ है…अब हर छुट्टी वाले दिन बच्चों के साथ बच्चा बन कर धमाल करने की आदत है…लेकिन आज थोड़ा सब्र से काम करना पड़ रहा है…वरना हर घंटे बाद कुछ न कुछ डिलीशियस खाने की मांग होती रहती थी…लेकिन पत्नीश्री के उपवास की वजह से आज डिमांड कम कर रखी हैं…ज़्यादातर रेडीमेड खाने की चीज़ों से ही काम चलाया जा रहा है…देर शाम चांद साहब के दीदार होने के बाद ही छुट्टी वाले दिन के खाने के सारे अरमान निकाले जाएंगे…

करवा चौथ पर आज मैसेज भी बहुत बढ़िया आ रहे हैं…किसी ने लिखा…आप दोनों का सात जन्मों तक यूहीं साथ बना रहे…मैंने उन सज्जन को रिप्लाई किया…जनाब, मैंने आपका क्या बिगाड़ा है…

फिर एक मैसेज आया जिसमें पत्नियों को अजय कुमार झा स्टाइल वनलाइना में परिभाषित करने की कोशिश की गई है…Wife is a world’s fastest money reducing agent…कुछ भी हो जनाब ने बात तो पते की लिख भेजी है…

अब एक और मैसेज पर गौर फ़रमाइए…

पत्नी लंगर के प्रसाद जैसी होती है, जिसमें चाहते हुए भी कोई नुस्ख नहीं निकाल सकते, श्रद्धा और मजबूरी से चुपचाप छकते (खाते) जाए और प्रभु के गुण गाते रहें…

इंटरनेटी युग है इसलिए ऑनलाइन सॉवी एक महाशय का ये मैसेज भी देखिए…

Steve Jobs is started working with God to make i-wife : Beauty with brains and desperately needed Mute Button…

करवा चौथ पर गिफ्ट की भी बात होती है तो एक बिजनेसमैन पति महाराज पत्नी के लिए डायमंड का सेट लेकर आए…नतीजे में पत्नी छह महीने तक पति से नहीं बोली…एक्चुअली गिफ्ट लाने से पहले दोनों में यही डील हुई थी…

इस मैसेज पर आप क्या कहेंगे…

एक शादी की पार्टी में अचानक डीजे ने एनाउंस किया…जितने विवाहित पुरुष हैं वो सब उस शख्स के पास जाकर खड़े हो जाएं जिसने उनकी ज़िंदगी को खुशगवार बनाया है…दो तीन मिनट में ही काउंटर पर ड्रिंक सर्व कर रही बार-टेंडर के पास जमघट लगने से उसके पिसने जैसी नौबत आ गई…

पतिदेव भाईयों ऊपर वाला सब पढ़ कर खुश होने से पहले सोनल रस्तोगी का फेसबुक वॉल पर लिखा ये मैसेज ज़रूर याद रखिएगा…

सौ सुनार की एक लुहार की…

सभी विवाहित भाइयों को ये सूचित किया जाता है कि आज के दिन सावधानी और धीरज से काम लें…भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है….हैप्पी करवा चौथ!! 😉

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
sonal
13 years ago

saare msg jabardast….

डॉ टी एस दराल

भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है…

हा हा हा ! इसीलिए हम तो शेरनी को घायल होने ही नहीं देते। 🙂

वाणी गीत
13 years ago

पढ़ लिया है , काउंटर जवाब के लिए दिमाग में सुरक्षित है :)…
पहले पढ़ लिया होता तो भाभीजी के लिए चाकू छुरियां गिफ्ट भिजवा देते 🙂

Rohit Singh
13 years ago

सोनल रस्तोगी का नहले पर दहला था…..बेचारे शेर का क्या होगा..कल तक बेदम होगा …खैर अच्छा है संडे है सो शेर कुछ अराम कर ले …वरना चुपचाप ऑफिस चला जाए.

प्रवीण
13 years ago

.
.
.

हा हा हा,

.
.
.

एक मैसेज मुझे भी मिला आज !

.
.
.

मर्दों के लिये सुखी वैवाहिक जीवन का अकेला राज…

.
.
.

खुद को हमेशा 'शेर' समझो…

.
.
.

और बीबी को…?

.
.
.

शेरां वाली माता !

.
.
.

Atul Shrivastava
13 years ago

मजेदार।
करवाचौथ पर मुझे मोबाईल पर मिले एक मैसेज को आप भी पढिए….
एक दिल लक्ष्‍मी जी की 'सवारी' उनसे नाराज हो गया। उसने कहा कि मां सब आप की पूजा करते हैं और मैं हूं कि युगों युगों से आपको अपनी पीठ पर लादे हुए हूं… कोई मुझे याद ही नहीं करता…. किसी को मेरी फिक्र ही नहीं… इसके बाद लक्ष्‍मी जी ने अपनी 'सवारी' को वरदान दिया कि जाओ अब से हर साल मेरी पूजा के ठीक दस दिन पहले तुम्‍हारी पूजा होगी… लक्ष्‍मी जी की सवारी यानि कि 'उल्‍लू' खुश हो गया…… इसके बाद से दीपावली के ठीक दस दिन पहले करवाचौथ मना लिया जाता है……

Udan Tashtari
13 years ago

हा हा…मजेदार….हैप्पी करवा चौथ!!

दिनेशराय द्विवेदी

अपनी शेरनी तो अपनी भाभी को करवाचौथ का उद्यापन कराने मायके गई हुई है।

Satish Saxena
13 years ago


@ भूखी शेरनी ज़्यादा ख़तरनाक होती है….

यह आपको भी पता है ????
कमाल है .. 🙂

राजन
13 years ago

शेरनी तो शेरनी है.हाँ भूखी ज्यादा खतरनाक हो सकती है मतलब ऐसा सुना है.
पर कोई बात नहीं हिम्मत ए मर्दां तो मदद ए खुदा.
ये भी निकल जाएगा.

shikha varshney
13 years ago

ही ही ही..प्रवीण जी की टिप्पणी भी कम नहीं 🙂

प्रवीण पाण्डेय

हम पढ़ तो लिये हैं, हिम्मत भी बहुत है, पर आज का दिन सकुशल निकल जाने के बाद ही कुछ कहेंगे।

vandana gupta
13 years ago

हा हा हा………भाभी जी को ये सब पढवा दिया ना खुशदीप जी……………उन्हे करवाचौथ की शुभकामनायें दीजियेगा।

संगीता पुरी

हैप्पी करवा चौथ!! 😉

अजित गुप्ता का कोना

हम तो करवा चौथ का व्रत करते नहीं लेकिन आज अपने हाथों खाना बनाकर पतिदेव को जरूर खिलाया है क्‍योंकि हमारी खाना बनाने वाली का करवा चौथ जो था। यह ज्‍यादा उचित नहीं था क्‍या?

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x