औरत की बोली…खुशदीप

 मेरठ रहता था…बचपन, पढ़ाई, किशोरावस्था में यारों के साथ धमाल…उम्र के साथ सब छूटता गया…शहर भी…मस्तमौला अंदाज़ भी…मेरठ में ही जवानी की दहलीज पर कदम रखा…शहर के जिस हिस्से आबू लेन में हम रहते थे वो पॉश इलाका माना जाता था, अब तो आबू लेन मेरठ का सबसे बड़ा कॉमर्शियल सेंटर है…उस वक्त हॉन्डा बाइक (हीरो हॉन्डा नहीं) नई नई आई थी…अपुन को भी उसकी सवारी गांठने का बड़ा शौक था…उस पर चढ़ कर खुद को मुकद्दर का सिकंदर के अमिताभ से कम नहीं समझते थे…हॉन्डा पर मतलब से या बेमतलब शहर में घूमने का बड़ा शौक था…पूरे शहर में तन कर निकलते थे…लेकिन शहर में एक हिस्सा ऐसा भी था कि जब वहां से गुजरते तो सारी हेकड़ी न जाने कहां फुर्र हो जाती थी…उस एरिया से निकलते हुए आंखें बस नीचे सड़क को ही निहारती रहती थीं…मज़ाल हैं कि आंख ऊपर उठा कर देख भी लें…भले ही सामने किसी से भिड़ जाएं…वो एरिया था कबाड़ी बाज़ार…मेरठ का रेड लाइट एरिया…नीचे हॉर्डवेयर की होलसेल मार्केट…और ऊपर की मंज़िलों पर बाईजियों के कोठे… कभी उस एरिया से पास होना बहुत मजबूरी हो जाती थी तो सांस रोककर वहां से निकलना पड़ता था…कभी भूल से निगाह ऊपर उठ भी जाती तो छज्जों एक जैसा नज़ारा ही दिखता…सुबह दस-ग्यारह बजे भी सजी-संवरी सेक्स-वर्कर्स…नीचे से गुज़रने वालों को ऊपर आने के इशारे करती हुईं…उस वक्त ऐसा लगता था कि न जाने खुद से कौन सा पाप हो रहा है जो यहां से गुज़रना पड़ रहा है…

वहां का पूरा माहौल बड़ा रहस्यमय लगता था…उसी एरिया की सड़क से कुछ दूसरी कॉलोनियों में रहने वाली भले घरों की लड़कियों को भी स्कूल-कालेज जाने के लिए पास होना पड़ता था…मैं तब यही सोचा करता था कि जब लड़का होने के बावजूद मेरी हालत यहां से निकलते हुए खराब हो जाती है तो इन भले घरों की लड़कियों को यहां से पास होते हुए कैसा महसूस होता होगा…इस सवाल का जवाब उस वक्त तो नहीं मिला था…
 
लेकिन आज ब्लॉग पर एक पोस्ट पढ़ने के दौरान मिला…इस पोस्ट में नई छप कर आई किताब औरत की बोली का ज़िक्र है…किताब को लिखा है पत्रकारिता-लेखन की जाने मानी हस्ताक्षर और ब्लॉगवुड की सम्मानित सदस्य गीताश्री ने….
 

सामयिक प्रकाशन से छपी किताब के एक अंश  को प्रभात रंजन जी ने अपनी पोस्ट में जगह दी है…गीताश्री की इस मुद्दे पर बेबाक बानगी की झलक के लिए किताब की कुछ पंक्तियों को यहां दे रहा हूं…
 
खैर.. रानी बाई ने नाचना गाना शुरु किया…”चाल में ठुमका, कान में झूमका…कमर पे चोटी लटके..हो गया दिल का पुरजा पुरजा”। लगे पचासो झटके। शामियाने में जोर से सिसकारियां गूंजी। कोने से कोई उठा गाता हुआ..वो तेरा रंग है नशीला,,अंग अंग है नशीला…पैसे फेंके जाने लगे, बलैया ली जाने लगीं। रानी बाई के साथ और भी लड़कियां थीं, वो भी ठुमक रही थीं, फिर देखा, रानी बाई किसी रसूखदार से दिखने वाले बंदे के पास गईं और अपने घूंघट से दोनो का चेहरा ढंक लिया। जब लौटी तो पैसो की बरसात होने लगी। शामियाने में हर कोई पैसे लुटा रहा था। साजिंदे और सहयोगी लड़कियां पैसे चुने और ठुमके लगाएं। विचित्र सा था सब कुछ। जीवन में पहली बार ये सब देख रही थे। गाना, बजाना, नाच और वो बाई! वो जितनी अच्छी लग रही थी, उतना ही बुरे लग रहे थे शामियाने में जमघट लगाए बैठे लोगों का व्यवहार। चुपके-चुपके हम लोग देख रहे थे वो सब। हमारे लिए वो सब बेहद नया था, लेकिन बड़ों की नजर में यही गुनाह था। कोई देखता तो हमारी पिटाई तय थी। मेरे साथ इस ‘चोरी’ में शामिल चचेरी बहनो ने कई बार कहा भी कि चल अब चलते हैं..और वो चली भी गईं। मैं अकेली नाच में डूबी सोचती रही कि अंदर लड़कियां नाच रही हैं तो हमें देखने से क्यो मना कर रहे हैं। तभी मुझे तलाशती हुई चाची आई। एक थप्पड़ जमाया और घसीटती हुई ले चलीं। वह बड़बड़ा रही थीं…”अगर चाचा ने देख लिया तो मार डालेंगे। चल अंदर शादी हो रही है, वहां बैठ…।” उस महाआंनद से वंचित होने से चिढी हुई मैंने पूछ ही लिया…”क्यों, लड़कियां ही तो नाच रही हैं, मैं क्य़ो नहीं देख सकती?” ” वे लड़कियां नहीं, रंडी हैं,रंडी…समझी। रंडी की नाच हमारे यहां औरतें नहीं देखती। ये पुरुषों की महफिल है, जहां इनका नाच होता है। देखा है किसी और को,है कोई औरत वहां..सारे मरद हैं-” चाची उत्तेजना से हांफ रही थी। मेरे दिल का पुरजा पुरजा हो गया था। मैं मंडप के पास बैठी सोचती रही। फिर अपने हमउम्र चचेरे भाई से जानकारी बटोरी तो पता चला वे मुजफ्फरपुर से आई हैं, जहां एक पूरा मोहल्ला उन्हीं का है। इनके कोठे होते हैं, वे शादियों में नाचती गाती है, यही उनका धंधा है…आदि आदि….।
 
तस्वीर का पूरा रुख जानने के लिए आपको प्रभात रंजन जी के इस लिंक पर जाना होगा…
 
शहर छूटा, लेकिन वो गलियां नहीं!