एक साल पहले मरी मां का शव ममी बना कर घर में रखे रखा ताकि पेंशन मिलती रहे

 
ऑस्ट्रिया में 66 साल का शख़्स गिरफ़्तार, एक साल में अवैध तौर पर 43 लाख रुपए हड़पने का आरोप

Symbolic Photo, Source: Science news for students


ऑस्ट्रिया के एक शख्स ने एक साल पहले अपनी मां के मरने के बाद उसके शव
को फ्रीज करके घर के बेसमेंट में रखे रखा. उसने ऐसा इसलिए किया कि मां की पेंशन
उसे मिलती रहे. ऑस्ट्रियाई पुलिस ने यह जानकारी दी है.

89 साल की महिला की
जून 2020 में स्वाभाविक कारणों से मौत हुई थी. उसके 66 साल के बेटे ने
शव को घर के बेसमेंट में
सुखा कर
परिरक्षित (Mummified) रखा. साथ ही उसने बदबू को दूर रखने के लिए
आइस-पैक्स और पट्टियों का इस्तेमाल किया.

पुलिस के मुताबिक इस
शख्स ने ग़लत तरीके से मां की पेंशन के नाम पर  42,000 पाउंड (करीब 42.72 लाख
रुपए) हड़पे.

शख्स की करतूत का
पता तब चला जब महिला के लाभ की रकम लेकर एक पोस्टमैन वेस्टर्न टाइरोल स्थित उसके
घर पहुंचा. पोस्टमैन ने जब महिला को सामने लाने के लिए कहा तो उसके बेटे ने ऐसा
करने से इनकार कर दिया.

 पोस्टमैन को शक़
हुआ. उसने डिपार्टमेंट को इसकी सूचना दी. इसके बाद जांच शुरू हुई और पुलिस ने घर
पर
छापा मार कर
महिला के शव को बरामद किया.

पुलिस ने ऑस्ट्रियाई
ब्रॉडकास्टर ORF को बताया कि शख्स ने कबूल कर लिया है कि उसने मां की पेंशन
मिलते रहने के लिए ऐसा किया. पुलिस ऑफिसर हेलमुथ गफलर ने बताया कि इस शख्स की और कोई
आमदनी नहीं है. अगर ये अपनी मां के निधन की जैसे ही सूचना देता, मां को मिलने वाली
पेंशन बंद हो जाती. ऐसा होता तो इस शख्स को घर से भी बाहर होना पड़ता.

इस शख्स ने अपने भाई
को ये बताया था कि मां की एक अस्पताल में देखभाल हो रही है, और उससे मिलने जाना
व्यर्थ है क्योंकि वो डिमेंशिया से पीड़ित है और किसी को पहचानने की स्थिति में
नहीं है.

पुलिस ने पिछले
शनिवार को शव बरामद किया. महिला के बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर वेलफेयर
की रकम में फ्रॉड और शव को छुपाने के आरोप लगाए गए हैं.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)