उंगली करेगे, उंगली करेंगे…खुशदीप

ओए हम ब्लॉगर्स फन्नेखांओं का झुंड,
सुनसानी
हाट, अब ऐसी हाट,
रख
दिल पे हाथ,
हम
साथ-साथ बोलो क्या करेंगे,
उंगली
करेंगे, उंगली करेगे, उंगली करेंगे…

ओए
जीव जंतु सब सो रहे होंगे,
भूत
प्रेत सब सो रहे होंगे,
ऐसी
रात ब्लॉगिंग कर रख दिल पे हाथ,
हम
साथ साथ, बोलो क्या करेंगे,
उंगली
करेंगे, उंगली करेंगे, उंगली करेंगे…

हुर्र,
हुर्र, हुर्रर्र…
जलता,
फुंकता, जलता, फुंकता, कुढ़ता,
सारी
पोस्ट, सारे स्टेट्स बजाता,
तभी
तो ब्लॉगर कहलाता,
परेड
थम…

जलता,
फुंकता, कुढ़ता आहो,
सारी
पोस्ट बजाता आहो,
तभी
तो ब्लॉगर कहलाता,
परेड
थम…
होए
लिख लिख के पोस्ट अपना,
हो
लिख लिख के पोस्ट अपना,
लिख
लिख के पोस्ट अपना,
नाम
करेंगे, नाम करेंगे, उंगली करेंगे…

ओए
जीव जंतु सब सो रहे होंगे,
भूत
प्रेत सब सो रहे होंगे,
ऐसी
रात ब्लॉगिंग कर रख दिल पे हाथ,
हम
साथ साथ, बोलो क्या करेंगे,
उंगली
करेंगे, उंगली करेंगे, उंगली करेंगे…


जंगली आग़ सी भड़कती होगी,
ओए
लकड़ी दिल की भी सुलगती होगी,

जंगली आग़ सी भड़कती होगी,
ओए
लकड़ी दिल की भी सुलगती होगी,
ऐसी
रात ब्लॉगिंग कर रख दिल पे हाथ,
हम
साथ साथ, बोलो क्या करेंगे,
उंगली
करेंगे, उंगली करेंगे, उंगली करेंगे…
अब सुनिए ये गाना, डबल मज़ा आएगा-