आपकी मुस्कान का सम्मान…खुशदीप

आज की ये पोस्ट इरफ़ान भाई को समर्पित है…देश के अग्रणी कार्टूनिस्ट इरफ़ान को हिंदी अकादमी ने वर्ष 2008-09 के लिए काका हाथरसी सम्मान देने की घोषणा की है…43 साल के इरफ़ान भाई का सम्मान पूरे ब्लॉगवुड का सम्मान है…अपने ब्लाग इतनी सी बात से इरफ़ान भाई रोज़ हमें गुदगुदाते रहते हैं…इरफ़ान भाई को हंसी के बादशाह काका हाथरसी के नाम से जु़ड़ा सम्मान मिला है, ये अपने आप में ही बड़े गौरव की बात है..

इरफ़ान भाई के लिए यही कहने को मन करता है…

इबादत नहीं है माला घुमा देना


इबादत है किसी रोते को हंसा देना…

इरफ़ान भाई

वैसे तो इरफ़ान भाई किसी परिचय के मोहताज नहीं है लेकिन कार्टून का जब भी ज़िक्र आता है तो इरफ़ान का नाम खुद-ब-खुद ज़ुबान पर आ जाता है…नवभारत टाइम्स, इकोनॉमिक टाइम्स, फाइनेंशियल एक्सप्रेस, एशिएन ऐज के स्टाफ कार्टूनिस्ट रह चुके इरफ़ान  दुनिया की प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं…टाइम के चीफ कार्टूनिस्ट रैनन आर ल्यूरी अपने कार्टून न्यूज़ में प्रकाशित इरफ़ान के कार्टून की दिल खोल कर तारीफ कर चुके हैं..फार इस्टर्न इकोनॉमिक रिव्यू ऑफ हांगकांग में प्रकाशित होने के साथ इरफ़ान एशिया के श्रेष्ठ कार्टूनिस्ट के तौर पर जापान फाउंडेशन के न्योते पर 2005 में टोक्यो का दौरा कर चुके हैं…2007 में भारत के चीफ जस्टिस का कार्टून बनाने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने इरफ़ान को चार महीने की सज़ा सुनाई थी…फिलहाल जनसत्ता में दरअसल के नाम से और नागपुर के लोकमत समाचार में दैनिक कार्टून छप रहे हैं…

हिंदी अकादमी पुरस्कार 23 मार्च को दिल्ली के श्रीराम सेंटर सभागार में समारोह में दिए जाएंगे..बांग्ला की प्रसिद्ध साहित्यकार महाश्वेता देवी ये पुरस्कार देंगी…हिंदी अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार शलाका सम्मान वरिष्ठ कवि केदारनाथ सिंह को दिया जाएगा…

अकादमी के कुछ अन्य पुरस्कार विजेता…

विशिष्ट योगदान सम्मान…मुज़ीब रिज़वी

काव्य सम्मान…कन्हैया लाल नंदन

गद्य विद्या सम्मान…सुधीश पचौरी

नाटक सम्मान…असगर वज़ाहत

बाल साहित्य सम्मान…रेखा जैन

ज्ञान प्रौद्योगिकी सम्मान…बालेंदु दाधीच

साहित्यकार सम्मान पाने वाले ग्यारह विशिष्टजन…

पुरुषोत्तम अग्रवाल


कृष्ण कुमार


गगन गिल


पंकज सिंह


द्रोणवीर कोहली


पंकज सिंह


अब्दुल बिस्मिल्लाह


लीलाधर मंडलोई


बनवारी (पत्रकारिता)


इंद्रनाथ चौधुरी


रामेश्वर प्रेम


सुरेश सलिल

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)