अपना आईक्यू जानना है तो…खुशदीप

कहते हैं सवालों के जरिए किसी का भी आईक्यू जाना जा सकता है…आईक्यू बोले तो इंटेलीजेंस क्योशेंट…बुद्धिमत्ता का पैमाना…लेकिन मेरा यहां आईक्यू का मतलब दूसरा है…क्या है, ये कल आपको बताऊंगा…आज मैं अपने इंगलिश ब्लॉग पर कुछ आसान से सवाल पूछ रहा हूं…आपको बस उनका जवाब देना है…सवालों के जवाब और अपनी कारगुज़ारी जानने के लिए आपको कल तक सब्र करना पड़ेगा…देर किस बात की दिखाइए अपनी स्मार्टनेस और हो जाइए शुरू…एक बात और बता दूं कि कम्पीटिटिव एग्ज़ाम्स में कई बार हम बहुत से आसान जवाब इसलिए मिस कर जाते है. क्योंकि हम ये सोचते हैं ज़रूर इसमें कोई पेंच होगा, वरना इतना आसान सवाल कोई पूछता है…चलिए अब सवालों और आपके बीच से मैं हटता हूं…ये रहा लिंक…Know your IQ…Khushdeep



Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)