रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़त्म नहीं होती, ख्वाबों की और उमंगों की, मियादें ख़त्म नहीं होती…
फिल्म में अमिताभ और राखी एक दूसरे को पसंद करने के बावजूद एक दूसरे के नहीं हो पाते…ये कहते हुए अलग हो जाते हैं कि हमें कोई हक़ नहीं बनता कि हम अपने मां-बापों के अरमानों की चिता पर अपने ख़्वाबों के महल खड़े करें…राखी की शादी शशि कपूर और अमिताभ की वहीदा रहमान से हो जाती है…
वक्त गुज़रता है शशि-राखी का बेटा ऋषि कपूर और अमिताभ-वहीदा की बेटी नीतू सिंह (वहीदा के पहले रिश्ते से बेटी) एक दूसरे को चाहने लगते हैं…कुछ टर्न लेने के बाद ऋषि और नीतू की शादी होती है…वहां अमिताभ भी होते हैं और राखी भी…गाना बजता है लेकिन उसके बोल बिल्कुल उलट गए होते हैं…अब इन बोलों में आए बदलाव की खूबसूरती को आप खुद ही महसूस कीजिए…वाकई ज़िंदगी के कुछ पल कितने ख़ूबसूरत होते हैं, जिन्हें आदमी चाहे भी तो कभी भुला नही सकता…
मैं पल दो पल का शायर हूं…
पल दो पल मेरी कहानी है,
पल दो पल मेरी हस्ती है,
पल दो पल मेरी जवानी है,
मैं पल दो पल…
मुझसे पहले कितने शायर आए और आकर चले गए,
कुछ आहें भरक लौट गए कुछ नगमे गा कर चले गए,
वो भी इक पल का किस्सा थे, मैं भी इक पल का किस्सा हूं,
कल तुमसे जुदा हो जाऊंगा जो आज तुम्हारा हिस्सा हूं…
मैं पल दो पल…
कल और आएंगे नगमों की खिलती कलियां चुनने वाले,
मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले,
कल कोई मुझको याद करे, क्यों कोई मुझको याद करे,
मसरूफ़ ज़माना मेरे लिए क्यों वक्त अपना बर्बाद करे,
मैं पल दो पल का शायर हूं…
—————————-
मैं हर इक पल का शायर हूं…
हर इक पल मेरी कहानी है,
हर इक पल मेरी हस्ती है,
हर इक पल मेरी जवानी है,
मैं हर इक पल…
रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़त्म नहीं होती,
ख्वाबों की और उमंगों की, मियादें ख़त्म नहीं होती,
इक फूल में तेरा रूप बसा, इक फूल में मेरी जवानी है,
इक चेहरा तेरी निशानी है, इक चेहरा मेरी निशानी है,
मैं हर इक पल…
तुझको मुझको जीवन अमृत, अब इन हाथों से पीना है,
इनकी धड़कन में बसना है, इनकी सांसों में जीना है,
तू अपनी अदाएं बख्श इन्हें मैं अपनी वफ़ाएं देता हूं,
जो अपने लिए सोची थीं कभी वो सारी दुआएं देता हूं,
मैं हर इक पल का शायर हूं…
……………………………..
सच में रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़त्म नहीं होती…
———————————————————-
- भारत की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को दी जाएगी फांसी - July 9, 2025
- सैफ़ अली ख़ान-करीना कपूर को 15,000 करोड़ रुपए का झटका! - July 7, 2025
- कैसे हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफ़ाली जरीवाला की मौत? मेड-कुक से पूछताछ - June 28, 2025
वैसे बात यहाँ फिल्म "कभी-कभी" के गीत की हो रही है तो कहने वाली कोई बात ही नहीं की यह जिंदगी को जिंदगी से जोड़ता हुआ एक बेहद खूबसूरत गीत है मगर मुझे "अमिताभ जी" की सभी फिल्मों के गीत बहुत पसंद है खास कर "अभिमान" के बढ़िया प्रस्तुति शुक्रिया
कल और आएंगे नगमों की खिलती कलियां चुनने वाले,
मुझसे बेहतर कहने वाले, तुमसे बेहतर सुनने वाले,
मेरी पसंदीदा पंक्तियाँ….और उस पर मुकेश की ग़मज़दा आवाज़…
बस लुत्फ़ आ गया..
साहिर ने ये अमृता वास्ते लिखा था
लाजवाब प्रस्तुति। सुन रही हूँ। शुभकामनायें।
बेहतरीन।
सदाबहार नगमे।
आभार।
दूसरे गीत की सकारात्मकता ही जीवन प्रवाह को संतुलित बनाये रखती है !
बेहद सुन्दर गीत…. दोनों ही!
गहरे भाव और सन्देश हैं इस गीत के दोनों ही वर्जन में one of my most favt.song.Thanks
आप की पसंद काबिले दाद है, और व्याख्या भी।
आह! आपने तो पुरानी यादों को हरा कर दिया है,खुशदीप भाई.
गाना सुनवाने के लिए आभार.
बहुत गंभीरता के साथ उतर गई..यह गाना तो शुरु से ही पसंद था…
सही है- रिश्तों का रूप बदलता है, बुनियादें ख़त्म नहीं होती…
बढिया गीत है ..
बहुत सुहानी यादें ।
जिन्दगी को जिन्दगी से जोड़ता हुआ गीत है।
sach kaha
"पल दो पल या ज़िंदगी हर इक पल…
वक्त बेशक अन्दाज़ बदल दे जीने के मगर बुनियादें कभी नही बदलतीं।
मैं पल दो पल का शायर हूं…
पल दो पल मेरी कहानी है,
इस गीत में छिपा सन्देश बेहतरीन है हमारा आइना है जिसे ध्यान से देखना चाहिए !
शुभकामनायें आपको !
बहुत ही अच्छा लगता है यह गाना।