
सचमुच दिल से रॉयल है राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन, इसका सबूत उन्होंने टीम के युवा ओपनर को महंगा बैट गिफ्ट में देकर दिया
नई दिल्ली (12 मई)।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन जितने बढ़िया क्रिकेटर हैं, उतने ही बढ़िया इंसान भी है. वो अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों को कैसे प्रेरित करना है, अच्छी तरह जानते हैं.
संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल के साथ यशस्वी जायसवाल |
उन्होंने अपनी टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ 11 मई को मैच से पहले वो तोहफा दिया जिसका कि उन्होंने यशस्वी से वादा किया था. उन्होंने जायसवाल को नया सैंसपैरिल्स ग्रीनलैंड्स (SG) बैट गिफ्ट में दिया.
दिल्ली कैपिटल्स से 11 मई को मैच में राजस्थान रॉयल्स बेशक हार गई लेकिन उसके प्लेऑफ स्टेज में पहुंचने की संभावनाएं अब भी बनी हुई हैं. टीम के कप्तान संजू सैमसन इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.
राजस्थान रॉयल्स ने 7 मई को मैच में पंजाब किंग्स इलेवन को 6 विकेट से हराया था और यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद पर 68 रन बनाकर मैच विनिंग पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. संजू सैमसन ने जायसवाल से वादा किया था कि नया बैट उसी दिन उनके होटल के रूम में पहुंच जाएगा. सैमसन ने कहा था, “चिंता न करें। यह आपके बड़े भाई की ओर से उपहार है, आपके चेट्टा से उपहार।” संजू ने जो बैट जायसवाल को गिफ्ट में भेजा उस पर अपने साइन के साथ लिखा : “मेरे भाई जायसवाल को ढेर सारा प्यार”। राजस्थान रायल्स ने सोशल मीडिया हैंडल्स पर संजू और जायसवाल की तस्वीर को शेयर किया है.
We all need a Sanju in our lives. 💗#RoyalsFamily | #दिलसेरॉयल pic.twitter.com/3y1UAES3im
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2022
इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया- “हम सभी को अपने जीवन में एक संजू की जरूरत है।” साथ ही हैशटैग दिया दिल से रॉयल
Related posts:
दुनिया के सबसे शक्तिशाली क्रिकेट बोर्ड BCCI के सचिव बने देवाजीत सैकिया
सुधीर चौधरी, ज़ी मीडिया पर 100 करोड़ के मानहानि केस में धोनी को बड़ी राहत
उमर नज़ीर मीर: जम्मू-कश्मीर के स्विंग के सुल्तान ने मुंबई के शेर किए ढेर
क्रिकेटर मो. शमी की सगी बहन दिहाड़ी मजदूर, 187 रु हर दिन कमाई
Watch: मिलिए इमरान के नन्हे जबरा फैन से...
- वीडियो: अमेरिका में सड़क पर गतका कर रहा था सिख, पुलिस ने गोली मारी, मौत - August 30, 2025
- बिग डिबेट वीडियो: नीतीश का गेम ओवर? - August 30, 2025
- आख़िर नीतीश को हुआ क्या है? - August 29, 2025