Watch: RCB के लिए JAVED MIANDAD बने KS BHARAT

 


जावेद मियांदाद के स्टाइल में केएस भरत ने आखिरी फुलटॉस गेंद पर छक्का जड़कर RCB को DELHI CAPITALS पर दिलाई जीत



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानि आरसीबी के लिए विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत ने दुबई में वो कर दिखाया जो 35 साल पहले पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने शारजाह में किया था. यानि मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाना. आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच पर आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर भरत थे और दिल्ली कैपिटल्स के आवेश खान ने फुलटॉस गेंद फेंकी जिस पर भरत ने छक्का जड़ दिया. RCB के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट में भरत और टीम को जीत दिलाने में उनके जोड़ीदार ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ की.

Important win before the big match on Monday. Well played Bharat & Maxi 👏👏@RCBTweets pic.twitter.com/qFEwKQLSsG

— Virat Kohli (@imVkohli) October 8, 2021

ठीक यही काम 35 साल पहले जावेद मियांदाद ने शारजाह में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलेशिया कप जिताने के लिए किया था. तब चेतन शर्मा ने आखिरी गेंद फुलटॉस की थी. 

कौन हैं केएस भरत. 27 साल के कोना श्रीकर भरत विकेटकीपर बैट्समैन हैं और घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं. फरवरी 2015 में भरत रणजी ट्राफी में पहली ट्रिपल सेंचरी लगाने वाले विकेटकीपर बने थे उसी साल उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम के लिए चुन लिया था. इस साल उन्हें आरसीबी ने आईपीएल के लिए बोली में खरीदा. पिछले साल उनका अंजली नेदुनारी से विवाह हुआ. टीम इंडिया के लिए रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर उन्हें दो बार चुना जा चुका है लेकिन अभी तक उन्हें देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x