WATCH: J&K का स्पीड का सुल्तान कैसे T20WorldCup2021 में मज़बूत करेगा टीम इंडिया को


IPL ख़त्म होने के बाद भी उमरान मलिक को क्यों UAE में ही रुकने के लिए कहा गया?  IPL का ये स्पीड का सुल्तान देश
के लिए जल्दी से जल्दी खेलने को बेताब 


नई दिल्ली (10 अक्टूबर)।

आईपीएल
2021 में तूफ़ानी रफ्तार से सभी का ध्यान खींचने वाले तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक को
संयुक्त अरब अमीरात में रुकने के लिए कहा गया है. 17 अक्टूबर से यूएई में टी-20
वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. आईपीएल खत्म होने के बाद उमरान यूएई में ही रुककर
टीम इंडिया के लिए नेट बोलर का रोल निभाएंगे.

इस आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने पहले
उमरान मलिक सिर्फ एक लिस्ट ए गेम और जम्मू-कश्मीर के लिए एक टी20 मैच ही खेला था.
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी शुरू में उमरान को नेट बोलर के तौर पर ही चुना था. लेकिन
टीम के एक तेज़ गेंदबाज टी नटराजन को कोविड19 होने की वजह से उमरान को टीम में
खेलने का मौका मिल गया. अपने पहले ही मैच में उमरान ने 150 किलोमीटर प्रति घंटा से
ज्यादा की रफ्तार दिखाकर सबको चौंका दिया.

उमरान ने आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच
में
153 किलोमीटर प्रति घंटा की
रफ्तार से गेंद फेंकी जो
आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बोलर की ओर से फेंकी
गई भी सबसे तेज़ गेंद थी. इस मैच में उमरान की बोलिंग देखने के बाद आरसीबी और टीम
इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उमरान पर ध्यान देने की जरूरत है जिससे
देश के लिए उसके बेस्ट का इस्तेमाल किया जा सके. कोहली ने ये भी कहा कि अगर कोई
150 की रफ्तार से बोलिंग कर रहा है तो ये देखना अच्छा लगता है. भारत के पास फास्ट
बोलर्स का पूल मजबूत भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है.

बहरहाल, 21 साल के इस स्पीड के सुल्तान को भी शिद्दत से
इंतज़ार है कि उसे जल्दी से जल्दी देश के लिए खेलने का मौका मिले और वो जम्मू और
कश्मीर का नाम रौशन करे.

ये भी देखिए…


0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x