Watch- IND Vs NZ: बर्थडे पर भारत से भिड़ेगा लुधियाना का ईश

Ish Sodhi Grab


ईश सोढ़ी का पूरा नाम इंदरबीर सिंह सोढ़ी, स्पिन बोलिंग में न्यूज़ीलैंड का बड़ा हथियार, रैपर भी है ईश, Ice Ice Sodhi’ रैप रहा हिट



नई दिल्ली (27 अक्टूबर)।

पंजाब के लुधियाना में जन्मे दो प्लेयर्स को यूएई में इस टी20 वर्ल्ड
कप में खेलने का मौका मिला है. एक है न्यूज़ीलैंड के स्पिनर इंदरबीर सिंह सोढ़ी
यानि इश सोढ़ी और दूसरे ओमान के जतिंदर सिंह. मेज़बान ओमान सुपर 12 स्टेज में नहीं
पहुंच सका इसलिए जतिंदर सिंह इस वर्ल्ड कप में आगे खेलते नहीं दिखेंगे. लेकिन
न्यूज़ीलैंड में स्पिन का दारोमदार इश सोढ़ी पर है
, इसलिए पूरे वर्ल्ड कप के दौरान उन पर नज़रें रहेंगी. न्यूज़ीलैंड 26
अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान से बेशक 5 विकेट से हार
गया
, लेकिन ईश सोढ़ी ने
पाकिस्तान के दो टॉप बैट्समैन मोहम्मद रिज़वान और फख़्र ज़मान को आउट कर अपनी
उपयोगिता दिखाई. ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड का अब 31 अक्टूबर को भारत से अहम मुक़ाबला होना है.
दोनों ही टीमें पाकिस्तान से अपने पहले मैच हार चुकी हैं. इसलिए दोनों टीमें ही 31
अक्टूबर का मुक़ाबला जीतने की कोशिश करेंगी. ऐसे में न्यूज़ीलैंड टीम को ईश सोढ़ी
से भी उम्मीद रहेगी कि वो भारत के ख़िलाफ़ मैच में अच्छा प्रदर्शन करें.

सोढ़ी अब 29 साल के हैं. जब वो चार साल के थे तो उनका परिवार
लुधियाना से न्यूज़ीलैंड के साउथ ऑकलैंड में जाकर बस गया था. इश के पिता राजबीर
सिंह सोढ़ी डॉक्टर और मां सिमरत कौर टीचर हैं.
 

Ish Sodhi Parents (file)



2019  में इश की शादी न्यूज़ीलैंड मूल की एंजेलिना के साथ हुई.

Ish Sodhi with wife Angelina (File)


सोढ़ी पहले मीडियम पेसर थे. लेकिन उनके मेंटर और न्यूज़ीलैंड के
पूर्व स्पिनर दीपक पटेल ने उन्हें लेग स्पिन बोलिंग की सलाह दी. सोढ़ी ने 2012-13
में प्लनकेट शील्ड सीजन में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट्स टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास
क्रिकेट करियर की शुरुआत की.

2013  में न्यूज़ीलैंड के
बांग्लादेश के टूर के दौरान सोढ़ी को टेस्ट मैच टीम के लिए चुना गया. सोढ़ी ने
2014 में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेला. इसी तरह सोढ़ी
को 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला.
2018  और 2019 में सोढ़ी आईपीएल में
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2021 में सोढ़ी राजस्थान रॉयल्स के
साथ लायज़न ऑफिसर के तौर पर जुड़े रहे.

सोढ़ी सिर्फ क्रिकेट की पिच पर ही बोलिंग के कमाल के लिए ही नहीं
जाने जाते. वो रैप सिंगर भी हैं. क्रिकेट पर बेस्ड उनका आइस आइस सोढ़ी नाम से गाया
रैप बहुत हिट रहा था. इसे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी
किया था.

दीपक पटेल, जीतन
पटेल और तरुन नेथुला भारतीय मूल के ऐसे खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड की ओर से
इंटरनेशनल क्रिकेट खेले लेकिन इन सभी का जन्म न्यूज़ीलैंड में ही हुआ. ईश सोढ़ी
पहले ऐसे प्लेयर हैं जिनका जन्म भारत में हुआ और वो न्यूज़ीलैंड की टीम से खेले.
सोढ़ी अब तक न्यूज़ीलैंड के लिए 17 टेस्ट
, 33 वनडे और 58 टी20 मैच खेल चुके हैं.

इश सोढ़ी को भी अब इंतज़ार है, अपने 29वें जन्मदिन पर टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ होने वाले मैच
का.

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)