Watch: 14 अप्रैल को आ रहा है KGF-2 का तूफ़ान


ताक़तवर जगह से आने वाले नहीं जगह को ताक़त देने वाले होते हैं ताक़तवर, खूंखार अधीरा संजय दत्त और रॉकिंग स्टार यश के बीच गोल्ड माइन के लिए जंग;रवीना टंडन राजनेता के किरदार में, प्रकाश राज भी अहम रोल में


नई दिल्ली (5 अप्रैल)।
कह देना उनको मैं आ रहा हूं अपनी केजीएफ़ लेने   (खूंखार अधीरा का एलान) 

केजीएफ बोले तो कोलार गोल्ड फील्ड्स 
संजय दत्त ने ये चोला फिल्म केजीएफ-2 में खूंखार अधीरा के किरदार के लिए गढ़ा है.
अधीरा के सामने चट्टान बन कर खड़ा है  रॉकिंग स्टार यश 
जो कहता है- I did not like violence but violence likes me, I can’t avoid violence


 केजीएफ- चैप्टर 2 का तूफ़ान 14 अप्रैल से देश के सिनेमाहॉल्स को अपनी जकड़ में ले लेगा. 
केजीएफ के चैप्टर वन में दिखाया गया था रॉकी यानि यश मरने वाली अपनी मां से ताकत और पैसा कमाने का वादा करता है. यही इरादा लेकर रॉकी की मुंबई में एंट्री होती है जहां उसका सामना खतरनाक गोल्ड माफिया से होता है. केजीएफ चैप्टर वन का अंत विलेन गरुड़ा को रॉकी के मारने से होता है. गरुड़ा का किरदार रामचंद्र राजू  ने निभाया था. 

अब सीक्वेल यानि केजीएफ चैप्टर 2 में देखा जाएगा कि फिल्म का हीरो रॉकी ज़रूरतमंद लोगों के ऐसे मसीहा के तौर पर दिखेगा जो उनके लिए लड़ता है और गोल्ड के धंधे में नेताओं और गैंगस्टर्स के बदलते इक्वेशन्स को अच्छी तरह समझता है. साथ ही उसका अपने सबसे बड़े दुश्मन यानि अधीरा से भी सामना है. 
प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी केजीएफ 2 में यश और संजय दत्त के साथ रवीना टंडन, प्रकाश राज और श्रीनिधि शेट्टी भी अहम रोल में नज़र आएंगे. रवीना टंडन फिल्म में राजनेता का किरदार निभा रही हैं.
2018  में रिलीज हुए केजीएफ के पहले चैप्टर ने यश को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे महंगा स्टार बना दिया. बहरहाल एक बार फिर रॉकिंग स्टार तैयार है केजीएफ-2 के साथ बॉक्स ऑफिस को हिलाने के लिए…
ये भी देखें-

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)