मेरठ की इमराना और हापुड़ के इब्राहिम की रब ने बना दी जोड़ी, दुल्हन 36 की तो दूल्हा 38 का, रिश्ता ढूंढते ढूंढते परेशान थे दोनों के घरवाले, मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में गाजे बाजे के साथ बारात पहुंची, ज़ोरदार स्वागत
नई दिल्ली (27 मार्च)।
बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है…
ये जो चिलमन है दुश्मन है हमारी, कितनी शर्मीली दुल्हन है हमारी…
अब दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे के लिए ये गाएं तो क्यों न गाएं…
कहते हैं न रब जोड़ियां बना कर ज़मीन पर भेजता है. इब्राहिम और इमराना की जोड़ी भी ऐसी ही एक मिसाल है. दोनों का कद भी एक जितना. उम्र भी एक जितनी. यूपी के मेरठ शहर के कंकरखेड़ा में रहने वाली इमराना के घर हापुड़ के रहने वाले इब्राहिम निकाह के लिए 26 मार्च को बारात लेकर पहुंचे.
दुल्हन बेगम की हाइट 46 इंच यानि पौने चार फुट तो दूल्हे मियां का कद भी इतना है. इमराना की उम्र 36 साल तो इब्राहिम की 38 साल.
कंकरखेड़ा पुलिस स्टेशन के तहत बड़े बाजार में रहने वाला इमराना का परिवार परेशान था कि लड़की की उम्र बढ़ती जा रही है और उसके मेल का कोई दूल्हा नहीं मिल रहा. फिर किसी जानपहचान वाले ने बताया कि हापुड़ में रहने वाले इब्राहिम से इमराना का मैच अच्छा बैठता है और ये रिश्ता हो सकता है. इमराना के भाई मुरसलीन ने बताया कि वो अपनी बहन के लिए रिश्ता काफी साल से ढूंढ रहे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इब्राहिम को देखते ही सारी मुश्किल आसान हो गई. इब्राहिम के घरवालों ने भी फिर रिश्ते में देर नहीं लगाई. फिर तो चट सगाई और पट निकाह.
इब्राहिम की बारात बड़े बाज़ार पहुंची तो हर किसी ने गर्मजोशी से उसका स्वागत किया. दुल्हन और दूल्हे के रिश्ते वाले जहां इस रिश्ते से खुश थे, वहीं जो कोई भी इन्हें देख रहा था, इनके आने वाली ज़िंदगी के सुखी रहने की दुआ दे रहा था.
मुद्दत के बाद साथी मिला तो मुंह से निकल ही उठेगा…
चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो, हम है तैयार चलो…
- दुबई में 20,000 करोड़ के मालिक से सानिया मिर्ज़ा के कनेक्शन का सच! - February 4, 2025
- कौन हैं पूनम गुप्ता, जिनकी राष्ट्रपति भवन में होगी शादी - February 3, 2025
- U’DID’IT: किस कंट्रोवर्सी में क्या सारा दोष उदित नारायण का? - February 1, 2025