Watch: यूपी में ‘सलमान-टाइगर’ बनना पड़ा भारी

लखनऊ में सलमान के शर्टलेस स्टाइल में रील बनाने वाला शख़्स गिरफ्तार,गाज़ियाबाद में लड़कियों के स्कूल के बाहर टाइगर श्रॉफ स्टाइल में गुलाटियां मारने वाला सलाखों के पीछे,रील्स बनाने की सनक में पब्लिक प्लेसेज़ पर ऊटपटांग हरकतें करने की सनक बढ़ी

नई दिल्ली (10 मई)।

सोशल मीडिया पर रील्स बनाने या यूट्यूब पर पॉपुलर होने की सनक में सड़क या सार्वजनिक जगहों पर कुछ ऊटपटांग करना जेल भी पहुंचा सकता है. देशनामा आपको आज ऐसे ही दो कारनामों के बारे में बताने जा रहा है. पहला वाकया यूपी की राजधानी लखनऊ का है तो दूसरा दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद का. लखनऊ में एक जनाब को सलमान खान स्टाइल में सड़कों पर शर्टलेस होकर फिल्मी गानों पर थिरकने ने जेल की हवा खिलाई तो गाजियाबाद में टाइगर श्रॉफ स्टाइल में लड़कियों के स्कूल के बाहर गुलाटियां मारने की शेखी ने लड़के को सलाखों के पीछे पहुंचाया.

लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान ख़ान से पहले गाज़ियाबाद में टाइगर श्रॉफ बने लड़के की बात करते हैं. इस लड़के का लड़कियों के स्कूल के पास छुट्टी के वक्त सड़क पर गुलाटियां मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. देवरिया से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को अपलोड किया है. 

त्रिपाठी ने वीडियो में लड़के के लिए शाहरुख़ ख़ान के फैन का शब्द इस्तेमाल करने के साथ लिखा है- माता पिता ने स्कूल भेजा तो स्कूल छोड़ ये जनाब शाहरुख़ खान के फ़ैन हो गए, गर्ल्स कालेज के सामने शाहरुख़ खान बन लगे स्टंट मारने, पर भूल गए कि यूपी में अब योगीराज है, फ़िलहाल लाकप में हैं, वहां इन्हें नैतिक शिक्षा की पर्याप्त पुस्तकें भी दी जा रही हैं.

माता पिता ने स्कूल भेजा तो स्कूल छोड़ ये जनाब शाहरुख़ खान के फ़ैन हो गए, गर्ल्स कालेज के सामने शाहरुख़ खान बन लगे स्टंट मारने, पर भूल गए कि यूपी में अब योगीराज है, फ़िलहाल लाकप में हैं, वहां इन्हें नैतिक शिक्षा की पर्याप्त पुस्तकें भी दी जा रही हैं। pic.twitter.com/kcuO8r6YBZ

— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) May 8, 2022


गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाने के तहत क्षेत्र में आने वाले सुशीला इंटर कॉलेज के बाहर बनाए गए वीडियो में गुलाटीमार लड़के की पहचान बुलंदशहर के डिबाई के मूल निवासी दुष्यंत के तौर पर हुई जो फिलहाल ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में रह रहा था. दुष्यंत की उम्र 20 साल बताई जा रही है. गाज़ियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

#GhaziabadPolice – सोशल मीडिया पर सुशीला गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर एक लड़के द्वारा गुलाटी मारने की वीडियो वायरल हुई थी जिसका पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है, आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
वीडियो बाइट- पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम https://t.co/AjnUra33px pic.twitter.com/wasLfXUmdZ

— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) May 8, 2022

 


अब बात करते हैं लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान ख़ान की.

भाईजान यानि सलमान खान की कुछ पुरानी फिल्मों के शर्टलैस स्टाइल में रील बनाना लखनऊ के आज़म अंसारी को भारी पड़ा. घंटाघर पार्क के पास सड़क पर ऐसा करते देख कुछ लोग तालियां बजाने लगे तो कुछ ने इस हरकत का विरोध किया. इन लोगों में आपस में ही बहस छिड़ गई. सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. कुछ लोगों ने ठाकुरगंज थाने में जाकर आज़म अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांति भंग करने आरोप में आज़म अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही धारा 151 के तहत चलान काटा गया. आज़म अंसारी को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया है. रिहा होने के बाद आज़म ने कहा कि वो मुंबई जाकर भाईजान यानि सुपरस्टार सलमान खान से मिलना चाहता है. आज़म अंसारी का सोशल मीडिया अकाउंट देखने से पता चलता है कि पहले भी पब्लिक प्लेसेज पर ऐसे कई वीडियो बनाए गए हैं.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)