Watch: जदो नचे समिंदर, पूरा मियामी थिरकदा

 

छा गए गुरु…इस युवा सिख का डान्स इंटरनेट ब्रेक कर रहा है.,,अमेरिका के तटीय शहर मियामी में कुछ लोग मस्ती में डान्स कर रहे थे….समिंदर सिंह ढींढसा नाम का ये नौजवान सिख भी वहां मौजूद था…डान्स करने वालों ने समिंदर को भी अपने साथ थिरकने का न्योता दिया…फिर क्या था समिंदर ने ऐसे मूव्स दिखाए कि सब देखते ही रह गए…समिंदर ने अपने इस डान्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो हर देखने वाला यही कह उठा-  Vibe Hai Paaji…कंगना की फिल्म क्वीन का गाना था- तू घंटी बिग बेन दी, पूरा लंडन ठुमकदा…लेकिन समिंदर के इस वीडियो को देखने के बाद मुंह से निकलता है- जदो नचे समिंदर, पूरा मियामी थिरकदा…

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)