Watch: स्वरा भास्कर ने क्यों कहा- हिन्दू होने पर शर्मिंदा

Swara Bhaskar Instagram

स्वरा भास्कर ने क्यों कहा- हिन्दू होने के नाते शर्मिंदा हूंगुरुग्राम में नमाज पढ़ने वालों के सामने जय श्री राम के नारे लगाने
की घटना पर जताया विरोध, 
एक और ट्वीट में शाहरुख़ ख़ान के लिए कहा- वे ‘भारत एक विचार’ के
श्रेष्ठ गुणों की मिसाल, 
सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर को किया जा रहा है ट्रोल



नई दिल्ली (23 अक्टूबर)

एक्ट्रेस और सोशल एक्टिविस्ट स्वरा
भास्कर ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं.
उनकी विचारधारा के विरोधी सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल भी करते हैं. स्वरा
भास्कर ने
22 अक्टूबर को गुरुग्राम में हुई एक घटना को लेकर ट्वीट किया है कि
हिन्दू होने के नाते वो शर्मिंदा हैं. 

As a Hindu I’m ashamed! https://t.co/26OfIqTeHO

— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 22, 2021


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम
के सेक्टर
12 ए में नमाज पढ़ रहे लोगों के सामने पहुंच कर बजरंग दल के कुछ
कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसी घटना के वीडियो को
स्वरा भास्कर ने रीट्वीट किया.

 स्वरा भास्कर ने 21 अक्टूबर को एक
ट्वीट में शाहरुख ख़ान और उनकी पत्नी गौरी को अपना समर्थन जताया. शाहरुख का बेटा
आर्यन ड्रग्स केस में जेल में है. स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा कि शाहरुख खान
गरिमा और सभ्य आचरण की मिसाल हैं. वो भारत एक विचार के श्रेष्ठ गुणों की नुमाइंदगी
करते हैं. वो निजी तौर पर  मेरे लिए
प्रेरणा हैं. उन्हें और गौरी को में प्यार
, मज़बूती और अपनी
सारी दुआएं भेजती हूं.

Shahrukh Khan is an example of grace & decent conduct. To me, he represents the best qualities of India as an idea. He is an inspiration to me personally. 💜✨
Sending him & Gauri love, strength & all my prayers!

— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 21, 2021


Swara Bhaskar with Shahrukh Khan (File)


 स्वरा भास्कर को अपने इन दो ट्वीट्स पर ट्रोल्स का सामना
करना पड़ रहा है. एक सोशल मीडिया  यूजर ने लिखा कि तुम अपना धर्म क्यों नहीं बदल लेती. एक यूजर ने कहा कि तुम सिर्फ एक हिन्दू नहीं हो और तुम्हें बस गलतफहमियां हैं. 

स्वरा भास्कर प्रोफेशनल फ्रंट पर शीघ्र ही ‘शीर कोरमा’ और ‘जहां चार यार’ फिल्मों में नज़र आएंगी.
Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)