वेधा
.
VEDHA#vikramvedha pic.twitter.com/4GDkb7BXpl— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 10, 2022
तमिल विक्रम वेधा को पति-पत्नी की डायरेक्टर जोड़ी- पुष्कर और गायत्री डायरेक्ट किया था. हिन्दी में भी स्टोरी राइटिंग और डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी पुष्कर और गायत्री पर ही है. बेताल पचीसी के थीम वाली इस फिल्म में गैंगस्टर वेधा के साथ पुलिस ऑफिसर विक्रम का रोल आर माधवन ने निभाया था. हिन्दी रीमेक में पुलिस ऑफिसर विक्रम के रोल में सैफ़ अली खान नज़र आएंगे.
ऋतिक ने सोमवार को जन्मदिन पर वेधा का लुक जारी किया तो ट्विटर पर सबसे पहले रिएक्ट करने वालों में एक्टर माधवन भी शामिल थे. माधवन ने ऋतिक के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘ ये है वो वेधा, जिसे मैं देखना चाहता हूं। बहुत शानदार भाई.. ये कमाल है.’
Now that’s a “Vedha” I do want to see…. Wow bro .. this is EPIC. Damnnnnn❤️❤️😉🤩🤩🤩🤩 https://t.co/jgw9CGAfSE
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) January 10, 2022
विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक को टी सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और एस साईनाथ का YNOT स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है. टी सीरीज़ ने भी ट्वीट में ऋतिक को जन्मदिन की बधाई देने के साथ विक्रम वेधा में वेधा का लुक रिलीज होने पर खुशी जताई, इस ट्वीट में विक्रम वेधा के इस साल 30 सितंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने की जानकारी भी दी.
Here’s wishing Hrithik Roshan a very happy birthday!
Delighted to present the first look of Vedha in #VikramVedha.
Hitting the cinemas worldwide on 30th September 2022. #VedhaFirstLook #VikramVedha #HappyBirthdayHrithikRoshan@iHrithik #SaifAliKhan @radhika_apte pic.twitter.com/xfjxx4hip4
— T-Series (@TSeries) January 10, 2022
फिल्म का थीम कुछ इस तरह का है कि पुलिस ऑफिसर विक्रम को गैंगस्टर वेधा के सफाए के लिए ऊपर से आदेश मिलते हैं. वेधा खुद ही विक्रम के पास जाकर सरेंडर कर देता है और फिर विक्रम को एक कहानी सुना कर सवाल पूछता है. फिल्म में विक्रम की पत्नी वकील बनी है जो वेधा के लिए पैरवी कर उसे जमानत पर रिहा करा देती है. इस तरह वेधा तीन अलग अलग सिचुएशन में विक्रम को तीन कहानियां सुनाता है. ये कहानियां अच्छे और बुरे के विक्रम के परसेप्शन में बदलाव ला देती हैं. बैताल पचीसी स्टाइल की सुनाई जाने वाली ये कहानियां क्या हैं यहीं फिल्म की हाईलाइट हैं.
तमिल में विक्रम की पत्नी का रोल एक्ट्रेस श्रद्धा श्रीनाथ ने किया था. हिन्दी रीमेक में ये ज़िम्मेदारी राधिका आप्टे के ऊपर होगी. तमिल विक्रम वेधा 11 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी और 60 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब देखना होगा कि ऋतिक रोशन और सैफ़ अली ख़ान की विक्रम वेधा बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.
ब्यूरो रिपोर्ट, देशनामा