Watch: राखी सावंत का तलाक या ड्रामा?


राखी सावंत ने कथित पति रितेश से अलग होने का इंस्टाग्राम पर किया
एलान, 
हाल ही में बिग बॉस सीज़न 15 में राखी और रितेश ने साथ लिया था
हिस्सा, 
बिग बॉस शो से बाहर आने के बाद कुछ जगह पर
साथ स्पॉट हुए थे दोनों



नई दिल्ली (14 फरवरी)।

एंटरटेनमेंट वर्ड में ड्रामा क्वीन के नाम
से मशहूर राखी सावंत ने वैलेन्टाइन्स डे की पूर्व संध्या पर अपने कथित पति रितेश
से अलग होने का एलान किया.
 राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर
रितेश से अलग होने की जानकारी दी. राखी सावंत और रितेश दोनों ही हाल में संपन्न
बिग बॉस सीज़न 15 में दिखे थे.

राखी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट में
लिखा- “प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, इतना कहना चाहती हूं कि मैंने और रितेश ने
अलग होने का फ़ैसला किया है. बिग बॉस शो के बाद काफी कुछ हुआ और मुझे कुछ निश्चित
चीज़ों का मुझे पता नहीं था और जो मेरे नियंत्रण से बाहर थी. हमने अपने मतभेद दूर
करने की कोशिश की, साथ ही कोई रास्ता निकालने की कोशिश की. फिर हमने पाया कि रज़ामंदी
से अलग हो जाना और अपनी ज़िंदगी अपने हिसाब से आगे जीना ही बेहतर है. मैं बहुत
दुखी हूं और मेरा दिल टूटा हुआ है क्योंकि ये वैलेन्टाइन्स डे से पहले हुआ लेकिन
फ़ैसला तो लेना ही था. मैं रितेश के लिए जीवन में अच्छा होने की दुआ करती हूं
लेकिन मुझे इस मोड़ पर अपने काम और अपनी ज़िंदगी पर फोकस करना है और खुद को खुश और
स्वस्थ रखना है.
मुझे
हमेशा सपोर्ट करने के लिए, तालमेल दिखाने के लिए शुक्रिया.”

राखी ने ई-टाइम्स टीवी को हाल में दिए एक
इंटरव्यू में पहली बार संकेत दिया था कि रितेश के साथ रिश्ते में सब कुछ सही नहीं
चल रहा. राखी ने कहा था कि बिग बॉस शो से बाहर निकलने के बाद हम अच्छे दोस्त हैं.
कुछ कानूनी मुद्दों को सुलझाया जाना है, रितेश की ओर से वो किया जा रहा है.

बिग बॉस सीज़न 15 खत्म होने के रितेश और
राखी को कुछ जगह साथ स्पॉट किया गया था. इनमें एक्ट्रेस और बिग बॉस सीज़न 15 में
शामिल रही शमिता शेट्टी का जन्मदिन भी शामिल था.

राखी ने बिग बॉस सीज़न 14 में भी हिस्सा लिया
था. तब वो पति रितेश के बारे में शो में बात तो करती थी लेकिन कभी रितेश की कोई
तस्वीर सामने नहीं आई थी. बिग बॉस के सीज़न 15 में राखी और रितेश ने साथ हिस्सा
लिया. इस शो से पहले राखी और रितेश की शादी को लेकर कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं
आया था, बस राखी के मुंह से ही एनआरआई रितेश से शादी की बातें सुनी जाती थीं. 2019
में राखी ने ऐसा वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो किचन में गाजर का हलवा बनाती दिख
रही थी.

राखी ने ये भी दावा किया था कि वो करवा
चौथ पर ऐसा कर रही है. लेकिन नेटीजन्स ने राखी को ट्रोल करते हुए कहा कि जिस
चूल्हे पर वो खाना बना रही हैं वो यूके की किचन का नहीं बल्कि पूरा देसी एलपीजी
वाला है. राखी ने फिर वो वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट कर दिया था. करवा चौथ
वाली फोटो में भी राखी तो साड़ी पहने विवाहिता के पूरे श्रंगार में दिख रही थीं
लेकिन पति महोदय कहीं नज़र नहीं आ रहे थे.

Rakhi Sawant file (Instagram)



ऐसे में अचानक टीवी रियलिटी शो के लिए
राखी और रितेश सामने आए तो सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल करना शुरू कर दिया. इसी पर
राखी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में ये भी कहा था कि “सबने कहा मेरा भाड़े का पति.
लोगों को कुछ भी कहने दो, भाड़े का तो भाड़े का, उसमें क्या.”

ड्रामा क्वीन राखी सावंत के रितेश को लेकर
पहले दिए बयानों और अब अलग होने के बयान में कितना सच है और कितना ड्रामा ये तो
वही जानें लेकिन शो में साथ आना और फिर शो ख़त्म होते ही अलग होने का एलान करना,
ज़ेहन में सवाल ज़रूर खड़े करता है.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x