Watch: बच्चन पांडे बोले तो गर्दा


अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे का ट्रेलर आउट, 18 मार्च को होगी फिल्म रिलीज़, कृति सेनन फिल्म में रियल लाइफ गैंगस्टर बच्चन पांडे पर बनाना चाहती है बायोपिक,बाघवा का बच्चन पांडे यानि क्रूरता का दूसरा नाम जिसके आंख-दिल दोनों पत्थर के


नई दिल्ली (19 फरवरी)।

बच्चन पांडे यानि अक्षय कुमार इससे पहले किसी फिल्म में इतने निर्दयी और क्रूर नहीं दिखे जितने कि इस फिल्म में नज़र आ रहे हैं. इस किरदार में गब्बर और रॉम्बो दोनों की झलक नज़र आ रही है. बच्चन पांडे का ट्रेलर शुक्रवार 18 फरवरी को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. पहले 11 घंटे में ही ट्रेलर को एक करोड़ 60 लाख व्यूज़ मिल चुके थे.

फिल्म में कृति सेनन मायरा नाम की फिल्म मेकर बनीं हैं जो रियल लाइफ गैंगस्टर पर बायोपिक बनाने की तलाश में निकली हैं. मायरा की तलाश बघवा के गॉडफादर बच्चन पांडे पर टिकती हैं. इसके लिए वो फिल्म में अपने दोस्त विशु यानि अरशद वारसी को बघरा साथ चलने के लिए कहती है. विशु एक्टर बनना चाहता है लेकिन बच्चन पांडे का नाम सुनते ही घबरा जाता है, फिर बड़ी मुश्किल से मायरा का साथ देने के लिए तैयार होता है. विशु बच्चन पांडे को ऐसा किलर बताता है जिसकी आंख और दिल दोनों पत्थर के हैं.

बच्चन पांडे की खतरनाक टोली के तौर पर पेंडुलम यानि अभिमन्यु सिंह, बफरिया चाचा यानि संजय मिश्रा और कांडी यानि सहर्ष कुमार शुक्ला जैसे किरदार हैं. वहीं भावेस गुरु यानि पंकज त्रिपाठी को इस टोली को ट्रेंड करने वाला बताया गया है.

साजिद नाडियाडवाला के बैनर की इस फिल्म को फरहद सामजी ने डायरेक्ट किया है. सामजी इससे पहले एंटरटेनमेंट और हाउसफुल 3 जैसी मसाला फिल्मों को डायरेक्ट किया है. वहीं छाप बच्चन पांडे पर भी नज़र आती है जिसमें एक्शन, द्विअर्थी संवाद, फड़कते गीत संगीत को जमकर परोसा गया है. फिल्म में म्यूजिक स्कोर जूलियस पैकियम का है.

बच्चन पांडे यानि अक्षय कुमार के फिल्म में लव इंट्रेस्ट सूफी का रोल जैकलीन फर्नांडिस निभा रही हैं.‘बच्चन पांडे’ 2014 में रिलीज हुई  तमिल फ़िल्म ‘जिगरठंडा’ का रीमेक है जो खुद 2006 में रिलीज साउथ कोरिया की फिल्म ए डर्टी कार्निवाल से प्रेरित थी. 

फिल्म इस साल होली के त्योहार पर 18 मार्च को रिलीज होगी.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x