Watch: पान मसाला और फंस गया छोरा गंगा किनारे वाला

 

अमिताभ बच्चन अलग हुए पान मसाला कंपनी प्रोडक्ट के एड से, जन्मदिन पर एलान, कहा पता नहीं था सरोगेट एड है,कंपनी को एड के बदले ली फीस लौटाई, एक महीने से हो रहे थे ट्रॉल



नई दिल्ली (12 अक्टूबर)।

खईके
पान बनारस वाला, खुल जाए बंद अक्ल का ताला

फिर तो
ऐसा करे कमाल, सीधी कर दे सब की चाल, ओ छोरा गंगा किनारे वाला

43 साल पहले अमिताभ बच्चन ने सिल्वर
स्क्रीन पर पान खाते हुए ये गाना गाया तो पूरा देश उनके साथ झूम उठा था. लेकिन चार
दशक में गंगा में बहुत पानी बह चुका है. ये अमिताभ बच्चन को अब एक पान मसाला कंपनी
के प्रोडक्ट का एड करने के बाद समझ आ गया होगा.

सोमवार
11 अक्टूबर को महानायक
अमिताभ बच्चन 79 साल के हो गए. इस दिन उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया. उन्होंने
एक पान मसाला कंपनी के प्रोडक्ट के विज्ञापन से खुद को अपने जन्मदिन पर अलग कर
लिया. इस विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन को खूब ट्रॉल किया जा रहा
था. इस ब्रैंड प्रमोशन के लिए जो उन्हें फीस मिली भी वो भी उन्होंने कंपनी को लौटा
दी. अमिताभ बच्चन ऑफिस की ओर से एक ब्लॉग पोस्ट में इस फैसले की जानकारी दी गई.
  ब्लॉग पोस्ट में ये भी बताया गया कि जब
अमिताभ इस ब्रैंड से जुड़े थे तो उन्हें पता नहीं था कि ये प्रमोशन सरोगेट
एडवरटाइजिंग के तहत आता है.



इस
विज्ञापन में अमिताभ और रणवीर सिंह की जोड़ी साथ नजर आ रही थी. दरअसल बॉलिवुड से
और भी कई बड़े सितारे ऐसे प्रोडक्ट्स के विज्ञापन करते नजर आते हैं.

अमिताभ
का विज्ञापन एयर होना शुरू होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने
लगा. 17 सितंबर को अमिताभ ने इस ट्रॉलिंग का जवाब बिना विज्ञापन का जिक्र करते हुए
ये कहकर दिया था
_एक घड़ी खरीदकर_ _हाथ में क्या बाँध ली,_ _वक्त पीछे ही_ _पड़ गया मेरे!_

T 4032 – _एक घड़ी खरीदकर_
_हाथ में क्या बाँध ली,_

_वक्त पीछे ही_
_पड़ गया मेरे!_

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 16, 2021

लेकिन एक
यूजर ने उनके विज्ञापन पर सवाल करते हुए लिखा
, “प्रणाम सर सिर्फ एक बात पूछनी है आपसे। क्या जरूरत है, जो आपको ये एड करना पड़ा. अमिताभ बच्चन के सवाल का जवाब देते हुए यूजर ने आगे लिखा, “फिर क्या फर्क रह गया है आप में और इन टटपुंजियों में?” यूजर के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, “मान्यवर क्षमाप्रार्थी हूं। किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का
भला हो रहा है तो यह नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं।”

अमिताभ
बच्चन ने फैन का जवाब देते हुए आगे लिखा
, “हां यदि
व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको यह
लग रहा है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए था। लेकिन इसको करने से मुझे भी धनराशि
मिलती है। लेकिन हमारे उद्योग में जो बाकी के कर्मचारी हैं
, उन्हें भी काम और धनराशि मिलती है मान्यवर।”



अमिताभ के
खुद को डिफेंड करने पर भी उनका सोशल मीडिया पर विरोध जारी रहा.

नेशनल
ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन ऑफ टोबेको ने भी अमिताभ से इस एड से हटने की अपील की
थी. इस अपील में पान मसाला और तंबाकू को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया.

अब
अमिताभ बच्चन ने जन्मदिन पर खुद को इस विज्ञापन से अलग कर लिया.
प्रोफेशनल फ्रंट पर अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी काफी व्यस्त हैं. कई ब्रैंड को प्रमोट करने के साथ वे कौन बनेगा करोड़पति
को होस्ट कर रहे हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में 
 झुंड‘, ‘ब्रह्मास्त्र‘, ‘बटरफ्लाई‘, ‘मे डे‘ और ‘गुडबाय‘ शामिल हैं.

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)