Watch: क्या MS Dhoni अब कभी क्रीज़ पर नहीं दिखेंगे?

 

MS Dhoni (FB Wall)


क्या MS Dhoni अब कभी
क्रीज़ पर नहीं दिखेंगे
?  15 अक्टूबर को क्या
IPL के लिए धोनी
ने अपना आख़िरी मैच खेला
CSK को चौथी बार
विजेता का ताज मिलने के बाद धोनी ने क्या कहा
टीम इंडिया के लिए Mentor जैसा ही रोल
क्या
IPL 2022 में CSK के लिए निभाएंगे धोनी?

 


 

नई दिल्ली (16 अक्टूबर)।

 क्या दुबई में 15 अक्टूबर को आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी
मैच खेला
? ये सवाल हर क्रिकेट फैन के ज़ेहन में कौंध रहा
है
?  लेकिन कैप्टन कूल तो
कैप्टन कूल हैं
, वो इतनी आसानी से दिल की बात सबके सामने नहीं
खोल देते. धोनी अगले साल आईपीएल में खेलते दिखेंगे या नहीं
, अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन चेन्नई
सुपरकिंग्स के साथ वो किसी न किसी मज़बूत पोजीशन में जुड़े रहेंगे. सीएसके के लिए
कोर ग्रुप में धोनी बने रहेंगे
, ये उन्होंने साफ कर
दिया है
, अब चाहे वो कप्तान के साथ प्लेयर के तौर पर भी
हो या खुद मैदान से बाहर रह कर मेंटर के तौर पर.

 इतना तो तय है कि महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर
अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानि सीएसके के सिर पर ताज सजा कर साबित कर दिया कि
उनका क्रिकेटिंग ब्रेन वैसा ही सुपरएक्टिव है जैसा कि 17 साल पहले बांग्लादेश के
खिलाफ चटगांव में अपना पहला वनडे इंटरनेशनल खेलते वक्त था.

 15 अक्टूबर को दुबई में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइटर्स को 27 रन से मात
देकर चौथी बार आईपीएल का ताज पहना. सीएसके की जीत के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने कहा
कि “आईपीएल का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि प्लेयर्स के लिए आने वाले ऑक्शन
को किस तरह देख रहे हैं. 
मैंने पहले भी कहा, फिर कहता हूं, ये बीसीसीआई पर निर्भर करता है…दो नई टीमें आ रही है…हमें सोचना होगा
कि सीएसके के लिए क्या बेहतर है. ये मेरे बारे नहीं है कि टॉप तीन या चार में होऊं
या नहां. ये मजबूत आधार बनाने के लिए है कि सुनिश्चित किया जा सके कि फ्रैंचाइजी
को भुगतना न पड़े. कोर ग्रुप के नाते हमें देखना होगा कि कौन अगले 10 साल योगदान
दे सकता है.”

 धोनी ने साथ ही कहा कि वो अगले साल चेन्नई में चेपॉक स्टेडियम पर हाउस फुल
होने की उम्मीद ले कर चल रहे हैं. धोनी ने सीएसके फैन्स का भी शुक्रिया किया. धोनी
ने कहा
, मैं फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हम
जहां भी खेलें चाहे साउथ अफ्रीका में ही सही
, वहां भी बड़ी संख्या
में सीएसके फैन्स मिले. यहां दुबई में भी इन फैन्स की मौजूदगी में ऐसा ही लगा कि
हम चेन्नई में ही खेल रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि हम फिर चेन्नई में फैन्स के
सामने होंगे.

 ये आईपीएल धोनी के लिए इस बार खास रहा. सीएसके के सिर फाइनल में जीत का ताज
सजा
, इसके लिए धोनी की उस पारी का बहुत बड़ा हाथ है
जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालिफायर वन में खेली थी. इस मैच में धोनी
फिर मिस्टर फिनिशर की भूमिका में दिखे थे
, जब उनकी टीम को इसके
लिए सबसे अधिक ज़रूरत थी. धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन जड़कर सीएसके को उस मैच में
जिताया था. उसी मैच में विनिंग शॉट के बाद धोनी ने एक रोती हुई नन्ही फैन को
आटोग्राफ की हुई बॉल थमाकर दुनिया को दिखाया था कि धोनी क्यों नाम नहीं बल्कि एक
इमोशन है.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x