Watch: उमरान मलिक @157 kmph

 

उमरान मलिक ने डाली IPL के 14 सीज़न्स की दूसरी सबसे तेज़ गेंद, सिर्फ़ एक बोलर ही अब  IPL इतिहास में उमरान से आगे, जानिए उसके बारे में, उमरान को स्पीड के साथ एकुरेसी और इकॉनमी फैक्टर पर भी ध्यान देना होगा



नई दिल्ली (5 मई)।

सनराइजर्स हैदराबाद के सीमर उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 मई को खेले गए मैच में 4 ओवर में 52 रन लुटा दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. दिल्ली कैपिटल्स ने ये मैच 21 रन से जीता. हालांकि उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी 20 वें ओवर की चौथी गेंद पर जो किया वो उनका आईपीएल के इतिहास में नाम दर्ज कर गया. उमरान  ने रोवमैन पॉवेल को 157 किलोमीटर प्रति घंटा  की रफ्तार से गेंद फेंकी. बेशक इस गेंद  पर पॉवेल ने चौक्का जड़ दिया, ये आईपीएल के 14 साल के इतिहास की दूसरी सबसे तेज़ गेंद है, उनसे तेज़ गेंद सिर्फ एक बोलर ने 11 साल पहले फेंकी थी, उस बोलर के बारे में आपको स्टोरी में आगे बताते हैं. अगर मौजूदा आईपीएल सीज़न 2022 की बात की  जाए तो ये सबसे तेज़ गेंद है.

इसी मैच में उमरान ने 156 और 154.8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी गेंद फेंकी. सनराइजर्स हैदराबाद के चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ 1 मई को हुए पिछले मुकाबले में भी उमरान ने दो बार 154 केएमपीएच की रफ्तार को छुआ था. उस मैच में भी उमरान ने 4 ओवर में 48 रन दिए थे. अगर इस सीज़न की बात की जाए तो उमरान 150 किलोमीटर प्रति घटा की रफ्तार से ज्यादा कई बार गेंद डाल चुके हैं,उनके नजदीक इस सीजन में सिर्फ गुजरात टाइटन्स के ल़ॉकी फर्ग्यूसन ही पहुंच सके हैं. फर्ग्य17 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 153.90 kmph की गेंद फेंकी

आइए अब आपको बताते हैं आईपीएल इतिहास की 5 सबसे तेज़ बोलर्स के बारे में


1 शॉन टेट 157.71 kmph



 लेकिन अगर आपको बताएं कि आईपीएल के 14 साल के इतिहास में 157.71 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भी गेंद फेंकी जा चुकी हैं तो आप चौकेंगे. ये रिकॉर्ड पिछले 11 साल से ऑस्ट्रेलिया के शॉन टेट के नाम दर्ज है. टेट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के आरोन फिंच को डाली थी.


2  उमरान मलिक 157.0 kmph 


5 मई 2022 को उमरान मलिक ने 157.0 kmph रफ्तार की गेंद दिल्ली कैपिटल्स के रोवमैन पॉवेल को डाली.  


3 एनरिख नॉर्टे 156.22 kmph


आईपीएल की तीसरी सबसे तेज़ डिलिवरी साउथ अफ्रीका के एनरिख नॉर्टे के नाम दर्ज़ है. आईपीएल सीज़न 2020 में नॉर्टे ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 156.22 kmph की गेंद डाली थी.

4. डेल स्टेन 154.4 kmph


अगर आईपीएल का चौथे सबसे तेज़ बोलर का ज़िक्र किया जाए तो वो साउथ अफ्रीका के ही डेल स्टेन है. डेल स्टेन इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद के फास्ट बोलिंग कोच के नाते उमरान मलिक पर पैनी नज़र रखे हुए हैं. डेल स्टेन ने 154.4 kmph की गेंद आईपीएल के 2012 सीज़न में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ डाली थी.

5. कगीसो राबाडा 154.23 kmph


साउथ अफ्रीका के ही कगीसो राबाडा के नाम 154.23 kmph की गेंद डालने का रिकॉर्ड है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए राबाडा ने ये गेंद डाली थी. राबाडा आईपीएल सीज़न 2022 में भी दिल्ली कैपिटल्स के पेस अटैक का मुख्य हथियार बने हुए हैं.

उमरान मलिक बेशक रफ्तार की नई कहानियां गढ़ रहे हों लेकिन उन्हें टीम इंडिया में स्थान बनाने के लिए स्पीड के साथ एकुरेसी और विकेट टेकिंग क्षमता को भी दिखाना होगा, साथ ही अपने इकोनॉमिकल रेट पर भी ध्यान देना होगा.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x