Watch: अब PAK के हैरिस रऊफ ने फेंकी 153kmph की गेंद

 


हैरिस रऊफ ने फेंकी इस T20 वर्ल्ड कप की सबसे तेज़ गेंद, साउथ अफ्रीका के एनरिक नार्त्जे से की बराबरी, IPL 2021 में उमरान
मलिक ने की थी 153
kmph की गेंद




नई दिल्ली (30 अक्टूबर)।

यूएई में इस साल रफ्तार से जो करिश्मा उमरान
मलिक ने आईपीएल में कर दिखाया था, वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हैरिस
रऊफ ने किया है. 29 अक्टूबर को अफ़गानिस्तान के खिलाफ मैच में रऊफ ने 153 किलोमीटर
प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. ये इस टी20वर्ल्ड कप की सबसे तेज़ गेंद है.रऊफ
ने ये गेंद फेंक कर
साउथ अफ्रीका
के एनरिक नार्त्जे की बराबरी की. नार्त्जे भी इसी वर्ल्ड कप में 153 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से दुबई में ही खेले गए
आईपीएल के लिए एक मुक़ाबले में सनराइर्जस हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उमरान मलिक
ने 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर सबको चौंका दिया था. जम्मू
और कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले
21  साल के उमरान इस वक्त दुबई में ही मौजूद हैं और नेट बोलर
के तौर पर टीम इंडिया की मदद कर रहे हैं.

29 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ओवर
में बैट्समैन करीम जनत को 153 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यॉर्कर डाली. जनत
बल्ला लगाकर किसी तरह इस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे. इसी वर्ल्ड कप में
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफ़रीदी ने दूसरी सबसे तेज़ गेंद 151 किलोमीटर प्रति घंटा
की रफ्तार से फेंकी है.

अब बात करते हैं, क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद गेंद फेंकने वाले बोलर्स की.


Jeff Thomson

याद कीजिए सत्तर और अस्सी का दशक, जब पूरा स्टेडियम टोमो टोमो की आवाज़ से गूंज रहा होता था और उसके बीच ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर जेफ़ थॉमसन की तूफानी गेदों का सामना करते वक्त बैट्समैन की रूह कांप जाती थी. 165 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार तक पहुंचने वाले वाले थॉमसन को दुनिया का अब तक का सबसे तूफ़ानी बोलर माना जाता है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड्स में थॉमसन के नाम सबसे तेज़ गेंद 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे तेज़ गेंद है. 

Shoaib Akhtar

गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर का है. उन्होंने 2003 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद डाली थी. दूसरे नंबर पर तेज़ गेंद फेंकने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली हैं. इनके नाम 161.1 KMPH की गेंद फेंकने का रिकार्ड है. तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के शॉन टैट हैं जिन्होंने अपनी सबसे तेज़ 160.7 KMPH से फेंकी थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे चार तेज़ गेंद-


शोएब अख़्तर (पाकिस्तान) 161.3 KMPH

ब्रैट ली  (ऑस्ट्रेलिया)   161.1 KMPH

शॉन टेट  (ऑस्ट्रेलिया)   160.7 KMPH

जेफ़ थॉमसन (ऑस्ट्रेलिया) 160.4 KMPH

 

Visited 1 times, 1 visit(s) today
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)