ये पाकिस्तान की कैसी कंगाली? शादी में लुटा दिए 50 लाख, वीडियो देखिए

फोटो- वायरल वीडियो से ग्रैब

-खुशदीप सहगल

नई दिल्ली (12 जनवरी)|

पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली किसी से छुपी नहीं है. वहां महंगाई की वजह से किस तरह आम लोगों का जीना मुहाल है, ये भी कोई बताने वाली बात नहीं है. एक तरफ़ मुल्क़ कंगाली की मार झेल रहा है, वहीं पाकिस्तान के पंजाब सूबे के सियालकोट में एक शादी ऐसी हुई जिसमें 50 लाख की पाकिस्तानी करंसी के बराबर देशी-विदेशी मुद्रा के नोट लुटा दिए गए.

नीचे लिंक पर वीडियो देखिए-

https://youtube.com/shorts/PG-cngZ_OaM

ये शादी सियालकोट के संबड़ियाल इलाके के बखरे वाली गांव में हुई. बखरे वाली गांव ओवरसीज़ पाकिस्तानियों के गांव के तौर पर जाना जाता है. पहले भी ये गांव महंगी शादियों के लिए मशहूर रहा है.

दूल्हा इमरान (वायरल वीडियो से ग्रैब)

ताज़ा मामला इटली से आए ओवरसीज़ पाकिस्तानी इमरान की हाल में हुई शादी से जुड़ा है. इस शादी का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है  कि जब इमरान की बारात जब वैडिंग हॉल के लिए चली तो एक बड़े से कंटेनर पर चढ़ कर कुछ लोग नोट लुटा रहे हैं.

इमरान की शादी में शिरकत के लिए उनके स्पेन और कनाडा से आए भाइयों ने करीब पचास लाख पाकिस्तानी रुपए के बराबर विदेशी-देशी करंसी हवा में लुटा दी. इस काम में उनका साथ अन्य रिश्तेदारों और दोस्तों ने दिया.

भारतीय करंसी में ये रकम करीब साढ़े 15 लाख रुपए बैठती है.

जब कंटेनर से नोटों की बरसात हो रही थी तो नीचे लूटने के लिए लोगों का हुज़ूम उमड़ पड़ा.

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)