Source: YouTube |
Male Innerwear के नए एड को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल, विकी कौशल और रश्मिका मंदाना से यूज़र्स पूछ रहे सवाल; पुरुषों को ऑब्जेक्टिफाई करने वाला ऐसा विज्ञापन क्यों किया?
नई दिल्ली (1 अक्टूबर)।
इनरवियर्स की एड
की जंग में अमूल माचो की बेशक वरुण धवन के लक्स कोजी वाले एड के सामने कॉपीराइट की
शिकायत खारिज हो गई लेकिन अमूल माचो अब विकी कौशल और साउथ की बड़ी रश्मिका
मंदाना के साथ जो नया एड लेकर आया है, उसको लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स इन दोनों
एक्टर्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
पुरुषों के अंडरवियर के इस एड में दिखाया
गया है, रश्मिका
योगा इंस्ट्रक्टर है और इसी दौरान जब विक्की कौशल योगा करते हुए दोनों हाथ ऊपर
करते हैं तो उनकी टी-शर्ट ऊपर उठ जाती है जिससे उनके अंडरवियर का Amul Macho लिखा स्ट्रैप दिखाई देने
लगता है. इसके बाद रश्मिका इंस्ट्रक्शन देते हुए काउंटिंग करना स्लो कर देती है.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये सब नागवार गुजरा.
एक यूज़र ने लिखा, “डियर रश्मिका आपका एड देखा और इसने असल में मुझे निराश किया. आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी क्योंकि आप नेशनल
क्रश हैं, और लाखों
लोगों के दिलों की धड़कन हैं”
dear @iamRashmika i saw your ad #machosporto and its realy disappointed me, i never expected this from you , you can’t do this bcs you are a national crush and heart of millions, sorry if i said any wrong thing..
keep smiling and be happy— राaहुल Chugh (@IMRahullchugh) September 19, 2021
कुछ यूजर्स ने इस एड पर आपत्ति जताते हुए
इसे वापस लेने की मांग की है. उनका कहना है कि ये एड पुरुषों को ऑब्जेक्टिफाई करता
है.
एक यूजर ने
लिखा- अभी ये भद्दा एड देखा जिसमें रश्मिका मंदाना योगा सेशन के दौरान विक्की कौशल
का इनरवियर देखने के बाद इंस्ट्रक्शन काउंटिंग धीरे कर देती हैं. अंदाज़ लगाइए अगर
जेंडर्स रिवर्स कर दिए जाते तो.
Just saw a disgusting Ad of #MachobySporto. #RashmikaMandanna ogling at #VickyKaushal ‘s underwear and slowing the count during Yoga Session, imagine the genders reversed .
— Sanatani Nationalist (@sanatanitweets) September 25, 2021
एक
यूजर ने अमूल माचो और माचोस्पोर्टो को टैग करते हुए लिखा कि ये तो बड़ा टोइंग नहीं
है. ये तो पुरुषों का बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंट है. बहुत ही निंदनीय और आपत्तिजनक
विज्ञापन.
#Amulmacho #Machosporto yeh toh bada toing nahi hai. Yeh toh bada #sexualharassment of men hai.
Highly condemnable and objectionable ad— Vaastav Veer (@VaastavVeer) September 27, 2021
अमूल माचो के 2007 में पुरुषों के
इनरवियर को लेकर एक एड पर भी ऐसा ही हंगामा हुआ था. ये तो बड़ा Toing है टैगलाइन वाले उस एड में
बिग बॉस फेम सना ख़ान को फीचर किया गया था. अभी हाल में पुरुषों के इनरवियर पर ही
लक्स कोज़ी ने वरुण धवन और युक्ति थरेजा को लेकर एक एड रिलीज किया.
इस एड पर अमूल
माचो ने एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल के सामने शिकायत दर्ज कराई थी कि इस एड
का कॉन्सेप्ट उसके टोइंग एड से लिफ्ट किया गया है. काउंसिल ने अमूल माचो की शिकायत
खारिज करते हुए कहा कि दोनों एड्स में मुश्किल से ही कोई समानता है.
अमूल माचो विकी कौशल और रश्मिका मंदाना
के साथ नया इनरवियर एड लेकर आया तो उसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया.
अगर एक्टिंग के फ्रंट पर देखा जाए तो विक्की
कौशल अमर क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह पर बन रही फिल्म में जल्दी टाइटल रोल करते
नज़र आएंगे, वहीं रश्मिका मंदाना को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दर्शक मिशन मजनू में
लीड रोल निभाते देख सकेंगे.