Video: नवाज़ शरीफ़ के नाती ने अपने निकाह के रिसेप्शन में गाया- ‘क्या हुआ तेरा वादा’

 

Source: Junaid Safdar Facebook Page


नई दिल्ली (26 अगस्त)।

बॉलिवुड की फिल्मों और इनके गानों के पाकिस्तान
के लोग बहुत मुरीद हैं. वीआईपी भी इनसे अछूते नहीं है. इसी की एक मिसाल है
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के नाती जुनैद सफ़दर. 

जुनैद ने अपने निकाह के मौके का एक वीडियो
शेयर किया है. इसमें वो मोहम्मद रफ़ी का  गाना
क्या हुआ तेरा वादा गाते नज़र आ रहे हैं. 70 के दशक की सुपरहिट
फिल्म
हम
किसी से कम नहीं
का ये
गाना है. पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Boy o boy … Junaid Safdar has a beautiful singing voice!

P.s: Just enjoy the singing. No negative comments please. pic.twitter.com/oy1vfYpylk

— Basit Subhani (@BasitSubhani) August 25, 2021


जुनैद का रविवार को लंदन में पूर्व राजनेता
सैफ़ुर्रहमान की बेटी आयशा सैफ़ के साथ निकाह हुआ. आलीशान लेंसबरो होटल में हुए इस
निकाह में शरीफ़ खानदान के करीबी लोग ही शामिल हुए.


नवाज़ शरीफ़ की बेटी और पीएमएल (एन) पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ के बेटे जुनैद पोलो के भी अच्छे खिलाड़ी हैं और इंग्लैंड में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए खेल चुके हैं.


जुनैद की इस साल जून में कैम्ब्रिज
यूनिवर्सिटी की ओर से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के खिलाफ सालाना पोलो मैच खेलने की
तस्वीरें सामने आई थीं.

Junaid Safdar, the second Pakistani ever to play for University of Cambridge. @ The Guards Polo Club #ProudUncleMoment #CambridgeVsOxford pic.twitter.com/bBXOtjuEhN

— Ali Dar (@alimdar82) June 5, 2021

25 साल के जुनैद सफदर कैम्ब्रिज
यूनिवर्सिटी में सीनियर स्टेट्स के साथ लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं. जुनैद के मौसा अली
डार ने अपने एक ट्वीट में दावा किया कि जुनैद सफदर सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी हैं
जिन्होंने कैम्ब्रिज के लिए पोलो मैच खेला.
इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट
के जज याहया अफ़रीदी को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान पोलो मैच खेलने
का मौका मिला था.


जुनैद सफदर ने दो साल पहले लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से
अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री ली. इससे पहले उन्होंने डरहम यूनिवर्सिटी
से पॉलिटिक्स में फर्स्ट क्लास ऑनर्स किया था. पिछले साल जुनैद ने कैम्ब्रिज
यूनिवर्सिटी में दो साल के कोर्स के लिए दाखिला लिया.


जुनैद की
मां मरियम नवाज़ ने ही इन दिनों पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ की पार्टी की कमान संभाल
रखी है.

(#Khush_Helpline को उम्मीद से कहीं ज़्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मीडिया में एंट्री के इच्छुक युवा मुझसे अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो यहां फॉर्म भर दीजिए)


.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x