Valentine’s Day: मुबारक़ हो दिन-ए-मुहब्बत

 


इक Saint ने बना के
Valentine’s Day सारी दुनिया को मुहब्बत का दिन दिया
है, 
क्यों 14 फरवरी है इज़हार-ए-इश्क़ के लिए ख़ास, क्या है
इतिहास
लाल, पीले,
सफ़ेद रंग के गुलाब देने के अलग अलग होते हैं मायने

नई दिल्ली (14 फरवरी)।

इक शहंशाह ने बनवा के हसीं ताजमहल सारी दुनिया को मुहब्बत की निशानी दी है तो रोम में इक शहंशाह की तानाशाही से इक सेंट सिर्फ मुहब्बत वालों की ख़ातिर भिड़ गया और सारी दुनिया को दिन-ए-मुहब्बत यानि वैलेन्टाइन्स डे दे गया. मुहब्बत के इस त्योहार पर देशनामा के लिए निधि बिष्ट और जयंती झा की ख़ास पेशकश..

 

 

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)