Tihar Jail VIP Guests…तेरे जीवन का है कर्मों से नाता…खुशदीप

इरफ़ान भाई के इस जबरदस्त कार्टून के बाद देखिए कौन कौन वीआईपी है इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल के मेहमान-

कॉमनवेल्थ घोटाले के कलंक-

सुरेश कलमाड़ी- नेता बनाम खेल प्रशासक, कांग्रेस से निलंबित, इंडियन ओलंपिक संघ के चीफ़ पद से होगी छुट्टी

ललित भनोट- कॉमनवेल्थ आर्गनाइजिंग कमेटी के पूर्व महासचिव

वी के वर्मा- कॉमनवेल्थ आर्गनाइजिंग कमेटी के पूर्व महानिदेशक

2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के कलंक-


ए राजा- पूर्व टेलीकॉम मंत्री


शाहिद उस्मान बलवा- डीबी रियल्टी के सर्वेसर्वा


संजय चंद्रा- यूनिटेक वायरलेस (तमिलनाडु) के चेयरमैन


विनोद गोयनका- एमडी, डीबी रियल्टी


गौतम दोषी- ग्रुप डायरेक्टर, रिलायंस टेलीकॉम-अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप


सुरेंद्र पिपरा- ग्रुप प्रेज़ीडेंट, रिलायंस टेलीकॉम-अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप


हरि नायर- सीनियर वाइस प्रेज़ीडेंट, रिलायंस टेलीकॉम-अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप


आसिफ़ बलवा- डायरेक्टर, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड


राजीव अग्रवाल-डायरेक्टर, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजीटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड


छह मई को तिहाड़ भेजे जा सकते हैं…


कनिमोझी- राज्यसभा सांसद और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी


शरद कुमार- एमडी, कलाईनार टीवी


करीम मोरानी- प्रमोटर, सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड

ये सभी राजनीति और कारपोरेट के वो दिग्गज हैं जिनके एक इशारे पर कारिंदों की फौज सामने खड़ी हो जाती थी- ये कहते हुए…क्या हुक्म है मेरे आका…लेकिन अब ये एयरकंडीशन्ड दफ्तर, कार और घर के चैन से दूर तिहाड़ जेल के मेहमान हैं…सुबह साढ़े पांच बजे इन्हें आम कैदियों की तरह ही लाइन में लगकर गिनती करानी पड़ती है…एक घंटे बाद नाश्ते में चाय और ब्रेड के दो पीस मिलते हैं…नौ बजे तक हर कैदी को नहा-धो कर तैयार हो जाना पड़ता है…नौ बजे ही दाल, रोटी, चावल और एक सब्जी का भोजन बंट जाता है…दोपहर को परिचित मुलाकातियों से मिलने की इजाजत दी जाती है…तीन बजे दो बिस्कुट, चाय मिलती है…तीन बजे ही कैदियों को कुछ खाली वक्त मिलता है जिसमें अखबार या सामूहिक सेल में टीवी देखा जा सकता है…रात का खाना भी छह बजे तक बंट जाता है…हां, कैदी चाहे तो उसे बाद में भी खा सकता है, लेकिन खाना लेना छह बजे ही होगा….

अब ये गाना सुनिए-

तेरे जीवन का है कर्मों से नाता…

What is the height of “oohh and shit”, to find click this

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)