शाहरुख़ ख़ान के मन्नत के लिए टूटे नियम? क्या चलेगा NGT का डंडा?

शाहरुख़ ख़ान के बंगले मन्नत के विस्तार के लिए क्या पर्यावरण नियम तोड़े गए?…
NGT ने एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर से सबूत देने को कहा, अगली सुनवाई 23 अप्रैल को…
शाहरुख़ के मन्नत में दो और मंज़िलें बनाने के प्लान में खलल, क्या चलेगा NGT का डंडा?
-खुशदीप सहगल
नई दिल्ली (12 मार्च 2025)|
शाहरुख़ ख़ान के मुंबई में अपने आशियाने मन्नत को और आलीशान बनाने के प्लान में खलल डल गया है. ‘मन्नत’ के रिनोवेशन प्लान को लेकर एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल यानि एनजीटी में याचिका दाखिल कर नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगाया है. एनजीटी ने इस मामले में सबूत मांगे हैं. अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी.
बता दें कि शाहरुख़ के बंगले मन्नत का रिनोवेशन इस साल मई में शुरू होना था. दो साल तक चलने वाले इस रिनोवेशन को देखते हुए शाहरुख़ ने अपनी फैमिली के साथ शिफ्ट करने के लिए पाली हिल स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में चार फ्लोर भी 24 लाख रुपए महीना किराए पर ले लिए हैं. शाहरुख़ ने इसके लिए इन अपार्टमेंट्स के मालिक निर्माता वशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी से तीन साल के लिए 8.7 करोड़ का क़रार भी इसी साल फरवरी में किया.
लेकिन मन्नत के रिनोवेशन के काम को लेकर विवाद शुरू हो गया जब एक्टिविस्ट संतोष दौंडकर ने आरोप लगाया कि रिनोवेशन के लिए उचित परमिशन नहीं ली गई है.
बार एंड बेंच ने की रिपोर्ट के मुताबिक, दौंडकर ने अपनी याचिका में कहा है कि शाहरुख खान और महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी यानि (MCZMA), दोनों ने मन्नत के रिनोवेशन के लिए जरूरी कोस्टल रेगुलेशन जोन की परमिशन के नियमों का उल्लंघन किया गया है. बता दें कि बंगला एक ग्रेड III हेरिटेज स्ट्रक्चर है, इसलिए किसी भी बदलाव के लिए उचित परमिशन की जरूरी होती है.
रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख अपने छह मंजिला बंगले में दो मंजिलें बढ़ाने की योजना बना रहे हैं. इसमें यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने जन आवास के लिए बने बारह 1-BHK फ्लैट्स को एक परिवार के लिए एक घर में बदल दिया है. NGT ने दौंडकर से उनके दावों के सबूत पेश करने को कहा है.
NGT के न्यायिक सदस्य दिनेश कुमार सिंह और विशेषज्ञ सदस्य विजय कुलकर्णी ने कहा कि यदि परियोजना प्रस्तावक या MCZMA द्वारा कोई उल्लंघन हुआ है, तो दौंडकर को चार सप्ताह के भीतर सबूत प्रस्तुत करने होंगे. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं, तो अपील खारिज की जा सकती है.
मन्नत पर ये वीडियोज़ भी देखिए-

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x