शहनाज़ गिल पर मेहरबान सलमान

 

‘कभी ईद, कभी दिवाली’ से हिन्दी सिनेमा में शहनाज़ को सलमान ख़ान ने दिया ब्रेक,  मुंहमांगी फीस और मनचाही डेट्स चुनने की छूट, फिल्म में सलमान-पूजा हेगड़े का लीड पेयर, आयुष शर्मा-राघव जुयाल भी आएंगे नज़र

 

नई दिल्ली (30 अप्रैल)।

बिग बॉस फेम शहनाज़ गिल को बॉलीवुड के भाई सलमान खान बिग बैनर फिल्म कभी ईद कभी दीवाली से ब्रेक देने जा रहे हैं. हिन्दी में शहनाज़ की ये पहली फिल्म होगी…हालांकि वो चार पंजाबी फिल्मों में पहले काम कर चुकी हैं. बिग बॉस सीज़न 13 में शहनाज़ की सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ी फैंस को इतनी पसंद आई थी कि उन्हें सिडनाज के नाम से ही बुलाया जाने लगा. पिछले साल 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उसके बाद शहनाज़ को सदमे से उबरने में लंबा वक्त लगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fifafooz (@fifafoozofficial)

कभी ईद, कभी दीवाली को सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं.

 

कभी ईद, कभी दीवाली में सलमान खान और पूजा हेगड़े के लीड पेयर के साथ आयुष शर्मा और डांस प्लस फेम राघव जुयाल भी अहम रोल्स में नज़र आएंगे. आयुष सलमान खान की बहन अर्पिता के पति हैं और पहले कई फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं. आयुष ने इस फैमिली ड्रामा में काम करने की पुष्टि की है.

28 अप्रैल को ये स्टोरी ब्रेक हुई थी कि 28 साल की शहनाज गिल को कभी ईद कभी दीवाली के लिए साइन किया गया है. एक एंटरटेनमेंटल पोर्टल बॉलिवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की ओर से जब शहनाज गिल को रोल के लिए एप्रोच किया गया तो ये भी कहा गया कि वो अपनी फीस खुद तय करें जो अपनी पहली फिल्म के लिए लेना चाहती हैं. रिपोर्ट में एक इनसाइडर के हवाले से कहा गया कि सलमान बिग बॉस 13 सीज़न से ही शहनाज गिल की मासूमियत और बिना लाग लपेट बोलने के अंदाज़ को पसंद करते हैं. ज़िंदगी में कठिन दौर से गुज़रने के बाद भी ज़िंदादिली को नहीं छोड़ना और शायद यही सोचकर सलमान ने शहनाज को इतना बड़ा ब्रेक देने का फैसला किया.

बॉलिवुड लाइफ की रिपोर्ट में इनसाइडर के हवाले से कहा गया कि ये सलमान पहले भी कई बार दिखा चुके हैं कि अगर सलमान किसी इंसान को पसंद करते हैं, तो हद से बाहर जाक भी उसकी मदद करते हैं. शहनाज़ गिल से ये भी कहा गया है कि वो अपने शेड्यूल के हिसाब से फिल्म के लिए डेट्स चुन सकती हैं. शहनाज पंजाबी बड़ी संख्या में म्यूज़िक वीडियो में बिजी रहने के साथ एक पंजाबी फिल्म के लिए भी शूटिंग कर रही है. शहनाज पहले चार पंजाबी फिल्मों- सत श्री अकाल इंग्लैंड, काला शाह काला, पुष्पा, डाका और हौंसला रख में एक्टिंग कर चुकी हैं.

शहनाज़ ने 2015 में म्यूज़िक वीडियो शिव दी किताब से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. शहनाज की स्कूली पढ़ाई डलहौजी हिलटॉप स्कूल में हुई. फिर उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया. शहनाज सिंगर भी हैं और कई म्यूज़िक वीडियो में अपनी आवाज़ भी दे चुकी हैं. शहनाज को टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वीमेन में 2020 में 11वीं रैंक मिली.

अब देखना होगा कि हिन्दी सिनेमा में कभी ईद कभी दीवाली से सलमान खान की तरफ से दिए गए ब्रेक को शहनाज़ कैसे जस्टीफाई करती हैं और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरती हैं.

Khushdeep Sehgal
Follow Me
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x